- 2 कप चीज़ सॉस
- 1 कप बारीक़ कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, बेबीकॉर्न, मशरूम, अमेरिकन कॉर्न, फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च)
- 1 कप चावल (पका हुआ)
- 8-10 फ्रेश बेसिल लीव्स
- 1 टीस्पूून पिज़्ज़ा मसाला
- 1 टीस्पून वॉस्टरशायर सॉस
- आधा टेबलस्पूून कैप्सिको सॉस
- 3 टेबलस्पूून टोमैटो सॉस
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पूून ऑलिव ऑयल
- 8-10 साबूत कालीमिर्च
- 3-4 लौंग
- 1 टेबलस्पूून लहसुन
- थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके सिज़निंग की सारी सामग्री मिलाएं.
- 1 मिनट बाद मिक्स वेजीटेबल्स डालकर नरम होने तक भून लें.
- अन्य सामग्री मिक्स करके 2-3 मिनट तक पकाएं.
- चीज़ से गार्निशिंग करके गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied