देशभर में नवरात्रि (NAvratri) की धूम मची हुई है. ऐसे में स्त्री 2 एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (stree 2 actress Tamannah Bahatiya) के पहले दिन अपने घर पर माता की चौकी (Mata ki chowki) रखी. इस स्पेशल पूजा में एक्ट्रेस के परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल हुए.

एक्ट्रेस के घर हुई माता की चौकी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन विडियो में एक्ट्रेस भक्ति में लीन और माता की भेंटों पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आजाद की एक्ट्रेस और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी स्त्री 2 के घर पर रखी इस स्पेशल पूजा में शामिल हुई.

शेयर किए एक वीडियो में तमन्ना माता के भजनों का लुत्फ लेते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सिल्क का सूट पहना हुआ है.

और तमन्ना इस लुक में बहुत सिंपल, और ग्रेसफुल लग रही हैं. एक्ट्रेस ने बालोंका जुड़ा बनाकर गजरा लगाया हुआ है.

दूसरे वीडियो में तमन्ना अपने रिश्तेदारों और शॉट और फैमिली के साथ देवी दुर्गा की पूजा करते हुए माता की चौकी को एंजॉय कर रही है.

दूसरे वीडियो में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इस अवसर पर तमन्ना के साथ डांस करती हुई नजर आई.

इस दौरान राशा एथेनिक वेयर में बेहद प्यारी लग रही थी.

तीसरी वीडियो में एक्ट्रेस पूजा में फैमिली के साथ आरती करते हुए दिखाई दे रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि तमन्ना भाटिया का अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग ब्रेकअप हो गया है.




