हाल ही में बॉलीवुड का 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' (Tira Grazia Fashion Awards 2025) होस्ट किया गया. बी टाउन के इस फैशन अवॉर्ड शो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि इस इवेंट में उन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना खुलासा किया, जिन्हें लाइफ में ब्यूटी और फैशन से जुड़ी सबसे खराब सलाह (Weirdest Fashion Advice) मिली थी.

'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' में इंडस्ट्री के अधिकतर सभी स्टार्स शामिल हुए थे. इस इवेंट की विशेषता ये थी पिछले सभी इवेंट्स में आज तक रेड कार्पेट बिछाया गया था, जबकि इस 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' में स्टेज का वेलकम पिंक कार्पेट पर किया गया.

इवेंट में शामिल हुए सभी स्टार्स ने अपने लुक्स, स्टाइल, फैशन और ब्यूटी से सबका दिल जीत लिया. लेकिन तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी बातों से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इवेंट के दौरान तृप्ति, सामंथा और तमन्ना ने अपनी लाइफ में मिली सबसे अजीबोगरीब फैशन सलाह के बारे में बताया.

तृप्ति डिमरी इवेंट के दौरान अपने अनेक सीक्रेट्स का खुलासा करते हुए तृप्ति डिमरी ने बताया कि सलवार कमीज के साथ स्नीकर्स पहनना उनकी लाइफ की मोस्ट वियर्ड फैशन सलाह थी, साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके बैग में हर समय मॉइस्चराइजर रहता है.
सामंथा रुथ प्रभु

साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि लोगों ने उन्हें ये एडवाइस दी कि दूसरों की तरह बनने की कोशिश करो. यह एडवाइस एक्ट्रेस को अपनी लाइफ की सबसे अजीब सलाह लगी.
तमन्ना भाटिया

अपनी लाइफ में मिली सबसे अजीब सलाह के बारे में तमन्ना बताते हुए कहती है कि मुझे वजन कम करने की एडवाइज मिली थी.
नुसरत भरुचा

'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' इवेंट में नुसरत भरुचा ने सबका दिल चुरा लिया. एक्ट्रेस ने बताया कि सिर पर बनाए गए बूफांट्स सबसे वियर्ड फैशन सलाह थी जो मैंने सुनी और अपनाई भी.