टीवी वर्ल्ड से ऐसी खुश खबर सुनने में आ रही है कि पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस की मां ने खुद इस गुड न्यूज को कंफर्म किया है.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर लव बर्ड्स हैं, दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आखिरकार तेजस्वी प्रकाश की मां ने दोनों की शादी के विषय में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी ने अपनी मां के संघर्ष की बात बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पापा उन्हें छोड़कर विदेश चले गए थे. इसके बाद उनकी और उनके भाई की परवरिश उनकी मां ने अकेले ही की. इस दौरान मां को कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

बेटी के मुंह से ये सारी बातें सुनकर एक्ट्रेस की मां भावुक हो गईं. उनकी आँखें नाम हो गईं. माहौल को हल्का करने के लिए फराह खान ने एक्ट्रेस की मम्मी से सवाल किया कि आप तेजस्वी की शादी कब करा रही हैं.

फराह के सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस की मां बताया कि तेजस्वी की शादी इसी साल हो जाएगी. ये सुनते ही फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी तो एक्ट्रेस शरमा गईं और बोली कि अभी ऐसी कुछ बात नहीं हुई है.

इससे पहले भी शो में तेजस्वी प्रकाश ने अपने फैंस को ये हिंट देते हुए कहा था कि वैसे तो मुझे ग्रैंड वेडिंग का शौक नहीं है. लेकिन मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे.