
देबिना बनर्जी का अपनी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा से बेइंतहा प्यार करती हैं. वे ऐसा कोेई भी पल अपने कैमरे में ़कैद करने से नहीं चूकतीं, जहां उनकी क्यूट बेटियां अपने मासूम अदाओं और भोलीभाली अठखेलियों से माहौल को ख़ुशनुमा बनाती हों.

वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटियों और पति गुरमीत चौधरी के साथ की ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए यादगार लम्हों को उन्होंने शेयर किया. जहां पर खेल, डांस, खाना-पीना, पार्टी के साथ-साथ सुंदर प्यारे-प्यारे पल भी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारी तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए अपने गुज़ारे हुए सुनहरे पलों को शेयर किया.
वे कहती हैं, “सुबह-सुबह गलियारे में दौड़ने से लेकर आरामदायक कंबल के पलों तक, खेल के मैदान में अंतहीन हंसी-मज़ाक, पूल में छींटें और नाश्ते के दौरान मज़ेदार मज़ाक- लोनावला के फ़याज़ रिसोर्ट की यह यात्रा, बेहतरीन कंपनी और उससे भी बड़ी यादों के बारे में थी! हमारे ग्रुप के साथ एक बेहतरीन छुट्टी! सच में देबिना की यह छुट्टियां कई मायने में यादगार व अविस्मरणीय रही हैं. जहां पर परिवार के साथ ख़ुशनुमा लम्हे बिताने का अवसर मिला. वरना गुरमीत चौधरी को अक्सर शूटिंग के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है. देबिना के भी अपने कमिटमेंट और प्रोजेक्ट्स होते हैं. ऐसे में अपनों के साथ बिताया हर पल यादगार बन ही जाता है.
आइए तस्वीरों और वीडियोज़ के ज़रिए देबिना बनर्जी की ख़ुशियों भरे इन लम्हों को हम भी ज़रा जी लेते हैं.









Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.