Close

कान्हा की रास, राधा का प्यार, अन्वी के संग होली का त्योहार… अंकिता लोखंडे ने पति विक्की के साथ होली पर रंगों की मस्ती भरी रासलीला रचाई, देखें वीडियो (Ankita Lokhande along with husband Vicky performed a fun-filled Raasleela of colours on Holi, Watch the Video)

अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा होली पर भी देखने मिला. अंकिता और विक्की ने रंगोत्सव की पार्टी रखी थी.

इसका ख़ूबसूरती वीडियो अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फैंस कपल्स की केमेस्ट्री देख बेइंतहा मस्ती भरे कमेंट्स दे रहे हैं.

यह भी पढ़े: #हैप्पी होली: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मस्ती भरे अंदाज़ में होली की बधाइयां दीं, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़… (#HappyHoli: Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wished Holi In A Fun Way, See Beautiful Photos And Videos…)

अपनों के साथ अंकिता के टीवी वर्ल्ड के सभी ख़ास सहेलियां और दोस्त भी महफ़िल में ख़ूब रंग जमा रहे थे. पति विक्की के साथ-साथ करणवीर मेहरा और कृष्णा अभिषेक भी कुछ ख़ास ही हुड़दंग करते दिखाई दिए.

कपल्स की होली फन पार्टी में रंग, भांग, मस्ती, डांस, गाना-बजाना, फन सब कुछ पूरे उफान पर रहा. अंकिता-विक्की ने पार्टी का नाम भी क्या ख़ूब रखा था- अन्वी की रासलीला. इसे सार्थक करते हुए दोनों ही रासलीला में भरपूर धूम मचाते और रंगे हुए भी दिखाई दिए. एक-दूसरे को छेड़ना, बांहों में भर लेना, गोद में उठा लेना छेड़छाड़ के साथ पूरे शबाब पर चलता रहा.

डीजे के गाने और नाच की खुमारी में हर कोई लबालब दिखाई दिया. इसमें कोई शक नहीं कि होली की यादगार धूम रही सितारों के संग... होली आई रे... गाने ने तो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. देखें मस्तीभरी होली की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो.

Photo Courtesy: Social Media

यह भी पढ़े: मां रोज़ सुबह फोन करके पूछती है, “कैसा है तू?…” मां दुलारी की बातों से अनुपम खेर ने इमोशनल कर दिया हर किसी को… (Mother calls every morning and asks, “How are you?” Anupam Kher made everyone emotional with his mother Dulari’s words…)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/