Close

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना चाहते हैं परफेक्ट लाइफ पार्टनर, लेकिन होता क्या है? जिसको हम परफेक्ट समझ रहे थे, शादी के कुछ समय बाद ही उसमें बहुत सी कमियां हमको नज़र आने लगती हैं. यही चीज़ आगे चलकर टकराव का कारण भी बनती है. दरअसल, कमी हमारी सोच और नज़रिए में होती है, क्योंकि सच तो यह है कि कोई भी इंसान और कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता. हां, हमारे प्रयास ज़रूर अपने रिश्ते को परफेक्शन की ओर ले जाने की तरफ़ होने चाहिए, जिसके लिए हमेें अपने पार्टनर के साथ अपना कनेक्शन बेहतर करना होगा.

सिर्फ़ कहें ही नहीं, सुनें भी

हमेशा अपनी ही बात और सोच को ही महत्व न दें, सामनेवाले की बातों को भी गंभीरता से सुनें. आपके पार्टनर को यह महसूस होना चाहिए कि आप उनकी सोच और निर्णय को सम्मान देते हैं. हमेशा शिकायतें या तानें ही न देते रहें, कुछ अच्छा कहें, कुछ अच्छा सुनें.

एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और हॉबीज़ को जानें

क्या अपने पार्टनर की हॉबीज़ को कभी जानने की कोशिश की है? अक्सर हम साथ तो रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे से उतने ही डिसकनेक्ट रहते हैं. कभी साथ बैठें, वक़्त गुज़ारें और एक-दूसरे को और क़रीब से जानने की कोशिश करें. पसंदीदा रंग, खाना, कोई हॉबी जो अधूरी रह गई हो. कोशिश करें उनकी अधूरी ख़्वाहिश को पूरा करने में सहयोग करें.

एक-दूसरे को अटेंशन दें

शादी के कुछ समय बाद ही हम अपने रिश्ते और पार्टनर को लेकर भी थोड़े बेपरवाह से हो जाते हैं, लेकिन रिश्ते की ऊर्जा बनाए रखने के लिए शादी के शुरुआती दिनों वाला रोमांस और अटेंशन बना रहना चाहिए, क्योंकि अटेंशन रहेगा, तो अट्रैक्शन भी बढ़ेगा. पार्टनर को स्पेशल फील होगा.

यह भी पढ़ें: रिश्तों को लज़ीज़ बनाने के लिए ट्राई करें ये ज़ायक़ेदार रिलेशनशिप रेसिपीज़… (Add Flavour To Your Marriage And Spice Up Your Relationship)

अपनी बेस्ट डेट्स को याद करें

शादी से पहले और बाद में भी आप दोनों ने डेट नाइट या रोमांटिक पल तो शेयर किए ही होंगे, तो उन पलों को याद करें और एक-दूसरे से पूछें कि उनको कौन सी डेट बेस्ट लगी और क्यों? कौन से रोमांटिक पल अब तक याद हैं. उस दौरान आप दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर किस तरह की फीलिंग्स थी, ये भी साझा करें. इस तरह से अपने रोमांस को रिवाइव करें.

अपने बेड टाइम रूटीन को बेहतर बनाएं

कोशिश करें कि आप दोनों एक साथ बेड पर जाएं और वहां जाकर फोन या लैपटॉप यूज़ न करें और न ही ऑफिस या कोई तनाव की बातें करें. रिलैक्स्ड और लाइट मूड के साथ बातें करें. बात करते वक़्त हाथ पकड़ें, हग करें. इसके अलावा सुबह उठें तो प्यार से ग्रीट करें, माथे पर किस करें. ये छोटे-छोटे मूव्स आपके कनेक्शन को और बेहतर बनाएंगे.

सराहना-प्रशंसा करें

एक-दूसरे को सराहें. उनके प्रयासों का सम्मान करें. कमियां तो सब में होती हैं, कोशिश करें कि ग़लतियां गिनाने की बजाय ख़ूबियों पर ध्यान दें. अगर आपकी पत्नी कोई ख़ास डिश अच्छी बनाती है, तो उसकी तारीफ़ करें कि तुम्हारे हाथों में जो स्वाद है उसका जवाब नहीं. इसी तरह पत्नी भी बोले कि ये शर्ट या ये रंग आप पर बहुत खिलता है.

छोटे-छोटे सरप्राइज़ेस दें

सरप्राइज़ सभी को पसंद होते हैं और रिश्तों में कनेक्शन बढ़ाने के लिए ये कमाल का काम करते हैं. ज़रूरी नहीं कुछ बड़ा या महंगा ही किया जाए, छोटे-छोटे सरप्राइज़ेस भी बड़ा काम करते हैं. कभी ऑफिस से पार्टनर के लिए ऑनलाइन खाना भेज दें, ताकि उनका काम कुछ हल्का हो जाए, कभी कोई प्यार भरा नोट तकिए के नीचे छिपाकर जाएं. इसी तरह आप कुछ भी प्लान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ज़िम्मेदारी से निभाएंगे ड्यूटी, तो बनी रहेगी रिश्तों की ब्यूटी (Smart Ways To Maintain The Beauty Of A Relationship)

जो भी करें, जहां भी जाएं, एक-दूसरे को ज़रूर बताएं

अपने पार्टनर से अनजाने में भी कुछ छिपाएं नहीं. आप दोनों को ही पता होना चाहिए कि आप कहां जा रहे हैं, किसके साथ हैं और कब तक लौटेंगे. और आज के समय में तो ये और भी आसान है. फोन नहीं तो मैसेज पर ही इंफॉर्म कर दें, वरना बिना वजह ग़लतफ़हमियां पैदा होंगी.

सिर्फ़ नाइट ही नहीं, अपना डे रूटीन भी बेहतर बनाएं और कनेक्टेड रहें

अक्सर कपल्स की मुलाक़ात सुबह के बाद शाम को ही घर जाकर होती है और बात तो देर रात तक नहीं हो पाती या कभी-कभी तो पति जल्दी सो जाते हैं और पत्नी घर के काम ही निपटाती रहती है. इस रूटीन को बदलें. दिन में एक-दूसरे को सरप्राइज़ विज़िट दें. कभी हाफ डे लेकर मूवी जाएं, कभी लंच साथ में प्लान करें. फोन और मैसेज से कनेक्ट करें, लेकिन आपका इंटरेक्शन दिन में भी होते रहना चाहिए.

ख़ुशियां और ग़म दोनों शेयर करें

अपनी सक्सेस साथ में एंजॉय करें और अपने ग़म भी बांटें. ये बहुत ज़रूरी है हर रिश्ते में. ख़ुशियां बांटेंगे, तो बुरा वक़्त भी एक-दूसरे का हाथ थामकर आसानी से निकल जाएगा, इसलिए कभी भी ये न सोचें कि पार्टनर को क्यों स्ट्रेस देना, उसको क्यों परेशान करना, बल्कि आप नहीं बताकर उसको ज़्यादा दुखी करोगे. आपकी बजाय कहीं बाहर से या किसी और से उसको जब बात पता चलेगी, तो उसको चीटेड फील होगा. बेहतर है ख़ुद बताएं और सलाह भी लें.

- गीता शर्मा

यह भी पढ़ें: यूं मनाएं रिश्तों का उत्सव ताकि बनी रहे उनकी रौनक़ (Simple And Smart Ways To Celebrate Your Relationship)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/