कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल हुई. शादी में एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की. जिसकी तस्वीरें की सीरीज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. साथ में कैटरीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

कैटरीना कैफ इन दिनों सेलिब्रेशन मूड में है. इस मूड में रहने की वजह है कि कैटरीना अपनी सबसे क्लोज और बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी में खूब मस्ती कर रही हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा कोहली की शादी के कलरफुल सेरेमनीज और प्री वेडिंग फेस्टिविज के फोटोज की सीरीज शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक दशक से चली आ रही अपनी दोस्ती पर एल नोट भी शेयर किया है.

बाकी की तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन प्री वेडिंग फेस्टिविज का लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन फोटोज के साथ कैटरीना ने करिश्मा के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा- मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी @karishmakohli है. तुम्हारे जैसा कोई नहीं है, 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से तुम्हारी खुशी और पागलपन ने मेरा ध्यान तुम्हारी ओर खींचा था. तब से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

तुम हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रही हैं, चाहे कुछ भी हो. तुम एक अनमोल रत्न है, जो दयालु, उदार और बहादुर हैं. मैं तुम्हारे और मिखाइल के लिए बहुत खुश हूं. उसके रूप में तुम्हें बेहतरीन जीवन साथी मिला है. आज से तुम्हारा हमेशा साथ रहना अब शुरू होता है.

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. फैंस कैटरीना कैफ पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.