
जाह्नवी कपूर आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रही है. इस ख़ास मौ़के पर भाई अर्जुन कपूर ने उन्हें दिलचस्प अंदाज़ में बधाई दी. अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शूट कराती हुई जाह्नवी का ख़ूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ड्रामा क्वीन जाह्नवी, हमेशा क्रेज़ी और नासमझ बनी रहो...
स्माइल, लव, हार्ट की इमोजी के साथ उन्होंने बहन पर भरपूर प्यार लुटाया.
अंशुला कपूर ने भी जाह्नवी को मज़ेदार नोट्स के साथ जन्मदिन की मुबारकबाद दी. उन्होंने गले लगते हुए जाह्नवी के साथ की प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अपना प्यार, जादू और पागलपन डिलिशियस फूड के साथ दुनियाभर में बिखेरती रहो.. मैं कामना करती हूं कि वह सारा प्यार और फूड बड़ी तादाद में वापस तुम्हें मिले.
जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ अर्जुन और अंशुला कपूर एक लाजवाब बॉन्डिंग शेयर करते हैं. यह और बात है कि इन चारों की ज़िंदगी और आपसी रिश्ते में काफ़ी उतार-चढ़ाव आए. लेकिन वक़्त के साथ सभी ने न केवल अपने रिश्ते को स्वीकारा, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग रखकर लोगों को जता दिया कि यदि दिलों में प्यार और विश्वास हो तो दूरियों को नज़दीकियां बनते देर नहीं लगती.

अर्जुन कपूर ने एक भाई का फ़र्ज़ अपनी तीनों बहनों के साथ बख़ूबी निभाया है. वे हमेशा ही अपनी बहनों के हित के लिए चट्टान बनकर खड़े रहे हैं. ठीक उसी तरह बहनें भी अपने भाई पर भरपूर प्यार लुटाती हैं.

जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी जाह्नवी की पेट्स के साथ ख़ूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ 'हैप्पी बर्थडे' कहा. स्कूली दिनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शिखर को लेकर जाह्नवी की फीलिंग तब जगजाहिर हो गई जब 'मैदान' की स्क्रीनिंग पर वे 'शिकू' नाम का नेकलेस पहने हुए थीं. एक बार तो शिखर नाम वाली एक कस्टमाइज़्ड टी-शर्ट भी पहनी थी. अब तो उनके रिश्ते पर पिता बोनी कपूर ने भी मुहर लगा दी है. अक्सर दोनों को पार्टी और वेडिंग फंक्शन में देखा जाता रहा है. अनंत अंबानी की शादी में भी दोनों लाइमलाइट में रहे.
जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! उनका फिल्मी ग्राफ ऊपर-नीचे रहा है. लेकिन 'धड़क' फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत करते हुए ही उन्होंने साबित कर दिया था कि उनमें भी कुछ बात है. इसे उन्होंने 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' फिल्म के ज़रिए साबित भी किया.

Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 गिफ्ट वाउचर.