Close

#happybirthday इब्राहिम अली के जन्मदिन पर सबा ने लुटाया ढेर सारा प्यार, शेयर की क्यूट फोटोज़ (Saba showered lots of love on Ibrahim Ali’s birthday, shared cute photos)

अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है. घर-परिवार, यार-दोस्त, कलाकार सभी उनके बर्थडे पर अपने-अपने अंदाज़ में बधाइयां दे रहे और भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. इसमें सबसे आगे इब्राहिम की बुआ यानी सैफ की बहन सबा हैं.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इब्राहिम के बचपन से लेकर पैरेंट्स, दादी शर्मिला टैगोर, बहन सारा अली, फैमिली के अन्य लोगों के साथ ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

सबा का कहना है कि इब्राहिम को देख अब्बा (मंसूर अली खान पटौदी) की याद बरबस आ जाती है. सात मार्च को इब्राहिम की ओटीटी पर स्ट्रीम होनेवाली फिल्म ‘नादानियां’ के लिए उन्होंने शुभकामनाएं भी दीं. बकौल सबा, “मेरा छोटा भतीजा... और माशाअल्लाह एक युवा! तुम मुझे अब्बा की याद दिलाते हो. तुम्हारे पास पटौदी का स्वैग है.. भरपूर थू थू थू! (नज़र न लगे किसी की) आज और हमेशा इसका आनंद लो. तुम पर नाज़ है मेरी जान.. और भी बहुत कुछ. जन्मदिन की हार्दिक शुमकामनाएं और नादानियां के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! तुम एक स्टार हो! तुमने यह कर दिखाया. ढेर सारा प्यार हमेशा के लिए...

इतना सारा प्यार बरसाने के साथ-साथ वे फोटो की क्रेडिट देना और बचपन की तस्वीरें टैग करने के लिए कहना भी नहीं भूलतीं.

https://www.instagram.com/p/DGzyMziiYaQ/?igsh=MWJnMDBiN2ZzeG1qNg==

सबा की देखादेखी भला करीना कपूर कहां पीछे रहने वाली थीं. वे भी हैप्पी बर्थडे बेस्ट बॉय... विश करते हुए सिल्वर स्क्रीन पर तुम्हें देखने का इंतज़ार नहीं कर सकती... कहती हुई नज़र आईं.

‘नादानियां’ के साथी कलाकारों दीया मिर्ज़ा, निर्देशक शौना गौतम, श्रीलीला, रकुल प्रीत, दोस्तों ने भी इब्राहिम के सोशल प्लेटफार्म पर उन्हें बर्थडे विश किया. इब्राहिम हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं कभी अपनी बहन सारा के साथ देश-विदेश में छुट्टियां मनाते हुए, कभी फुटबॉल खेलते हुए तो कभी अपने लव अफेयर्स को लेकर. उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता रहा. सबसे अधिक हीरोइन श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक के साथ वे कई जगहों पर स्पॉट हुए. दोनों की साथ वेकेशन ट्रिप मनाने की ख़बरें भी लाइमलाइट में रहीं. इसके अलावा उनका नाम श्रीलीला के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. वैसे रवीना टंडन की बिटिया राशा टंडन और खुशी कपूर के साथ भी उनके अफेयर्स की ख़बरें उड़ती रही हैं.

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद इब्राहिम ने अपनी आगे की स्टडी लंदन में की. उन्होंने अभिनय की बारीक़ियों को सीखने के लिए न्यूयॉर्क अकादमी से डिप्लोमा कोर्स भी किया. ख़ुद को और निखारने के लिए करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम भी किया.

यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की प्यार भरी ‘नादानियां’ दीवाना कर रही है यंगिस्तान को… (Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor’s love-filled ‘Nadaaniyan’ are making Youngistan crazy…)

इब्राहिम ‘नादानियां’ में कॉलेज के चॉकलेटी हीरो के रूप में नज़र आएंगे, जो स्मार्ट और एंबिशियस के साथ-साथ थोड़ा शरारती भी है. फिल्म में खुशी कपूर के साथ उनकी केमेस्ट्री लाजवाब है. प्यार, तकरार फिर बेकरार... के साथ कॉलेज की नोक-झोंक लोगों को यक़ीनन पसंद आएगी. इसमें उनका बख़ूबी साथ निभाया है दीया मिर्ज़ा-जुगुल हंसराज ने पैरेंट्स के रूप में. खुशी कपूर के माता-पिता की भूमिका में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी अपना रंग बिखेरते हैं.

'नादानियां 'का टाइटल सॉन्ग भी बेहद पसंद आ रहा है. अमिताभ भट्टाचार्य के अर्थपूर्ण शब्दों को अपनी आवाज़ से जादू बिखेरा है वरुण जैन, जोनिता गांधी और सचिन जिगर ने.

यह भी कुछ कम कमाल की बात नहीं है कि इब्राहिम की अब तक पहली फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है, लेकिन उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. नादानियां के अलावा वे काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘सरजमीन’ में तथा श्रीलीला के साथ ‘दिलेर’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे. इब्राहिम को हैप्पी बर्थडे के साथ ‘नादानियां’ के लिए ऑल द बेस्ट!

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की नज़र उतारकर आशा ताई ने मानो लाखों फैंस की मुराद पूरी कर दी… (By doing this with Vicky Kaushal, Asha Tai seems to have fulfilled the wish of millions of fans…)

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/