पिछले दिनों वेब सीरीज 'आश्रम- सीजन 3 (Aashram Season 3) पार्ट 2' रिलीज हो गया है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बताया कि वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्हें वर्टिगो (Vertigo) अटैक आया था. इस दौरान उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी.

वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल द्वारा निभाए गए बाबा निराला वाले किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. जब से इस वेब सीरीज के पहला सीजन आया है, तभी से बॉबी देओल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि पहली बार 'आश्रम' का प्रमोशन करते समय घबराहट के कारण उन्हें चक्कर आ गया था. इसी के साथ एक्टर ने वर्टिगो अटैक के बारे में खुलकर बात की.

बातचीत के बीच में बॉबी ने बताया कि ये पहला मौका था जब मैं एक खलनायक की भूमिका निभा रहा था. सच बताऊं तो मैं बहुत ज़्यादा नर्वस था.

मुझे आज भी अच्छी तरह से याद है कि जिस दिन मैं इसका प्रमोशन कर रहा था मुझे वर्टिगो अटैक आया था. मुझे वर्टिगो की समस्या भी है.

मुझे ऐसा लगता था कि इस तरह के नेगेटिव किरदार को निभाने पर लोगों का क्या रिएक्शन होगा. इस बारे में सोचकर मुझे बहुत घबराहट हो रही थी. और डर लग रहा था.

बॉबी देओल ने ये भी बताया कि बाबा निराला का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं था. इस वेब सीरीज से वह अपना करियर की दूसरी इनिंग शुरू कर रहे थे. और उन्होंने एक ऐसा किरदार चुना जिसमें लोगों ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था.
