शाहिद कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म देवा (Movie Deva) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी कुब्रा सैत (Kubbra Sait) हमेशा अपने बेबाक बयानबाजी से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा है कि वह वन नाइट स्टैंड (One Night Stand ) बाद प्रेग्नेंट (Pregnent) हो गई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि अबॉर्शन (Abortion) के दौरान उनकी कैसी हालत हो गई थी.

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि 41वर्षीय कुब्रा सैत मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक लेखिका भी है. सेक्रेड गेम्स से अपनी पहचान बनाने वाली क्रूबा सैत ने साल 2022 में ओपन बुक: नॉट अ क्वाइट मेमोइर लॉन्च की थी. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई से सीक्रेट्स के राज खोलें हैं.

इस किताब में अपनी ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं के बारे में कुब्रा सैत ने बताया था कि साल 2013 में वे वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा था. और अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने अबॉर्शन पर बात की है.

एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने कहा, जब मैंने अबॉशर्न करवाया तो मुझे नहीं लगता कि उस वक्त मैं strong थी. उस समय मैं अपने आप को बहुत कमजोर और खोखली महसूस कर रही थी. मुझे लगा कि मैं इसके लायक ही नहीं हूं लेकिन बहुत बाद अहसास हुआ कि जो चीज सामने आई, वह थी ताकत.

मैंने अपने लिए एक निर्णय लिया और अपने विचारों पर टिकी रही. अपने रूढ़िवादी विचारों को तोड़ा, अपने सामाजिक मानदंडों को तोड़ा और किसी को इसके बारे में पता कुछ पता नहीं चला. मैंने खुद ही अपना अबॉर्शन करवाया. मैंने किसी से कुछ नहीं कहा.

अबॉर्शन कराने के बाद कुछ हफ्तों के बाद कुब्रा ने इस बारे में अपनी एक फ्रेंड को बताया था. वो भी तब जब वह उनसे शिकायत कर रही थी कि वह उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं. और उसे ये बात बताते हुए मैं रोने लगी. तब मुझे ये एहसास हुआ कि मैंने यह बात किसी को नहीं बताई, कोई नहीं जानता कि मैं किस स्थिति से गुजरी हूं.

कुब्रा सैत ने बताया कि अबॉर्शन कराने से पहले उन्हें डर लग रहा था कि क्या होगा अगर मैं मर गई? और आप यह फैसला अकेले ले रहे हैं. कोई नहीं जानता और किसी को परवाह नहीं है. यह आपकी जिंदगी का कोई छोटा फैसला नहीं है. आप नहीं जानते कि यह आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा.