Close

तारा सुतारिया की मां ने साधा आदर जैन पर निशाना, टाइमपास वाले कमेंट पर बोलीं- यदि आपका बॉयफ्रेंड या हसबैंड कभी भी कुछ असभ्य या अपमानजनक बात कहता है तो (Tara Sutaria Mother Targets Aadar Jain For Timepass Comment Says- lf Your Boyfriend/Husband Ever Says Anything Rude Or Disrespectful)

एक्टर आदर जैन (Aadar Jain) ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज के दौरान एक कमेंट कर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड (Exe Girlfriend) को टाइमपास (TimePass)बताया है. इस कमेंट के बाद आदर जैन की तो शामत ही आ गई. और वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस बहती गंगा में एक्ट्रेस तारा सुतारिया की मां (Tara Sutaria' Mother) ने भी अपने हाथ धो लिए. एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन पर निशाना साधा है.

पिछले दिनों आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. वेडिंग फेस्टिविटीज की परिवार वालों ने खूब मस्ती की. इस दौरान आदर जैन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को टाइमपास कहा. टाइमपास वर्ड सुनते ही एक्स गर्लफ्रेंड के फैंस भड़क उठे. और आदर जैन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

असल में एक्स को टाइमपास कहने वाला आदर जैन का कमेंट फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. इस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर कोस रहे हैं. खरी खोटी सुनाकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

अधिकतर ट्रोलर्स का कहना है कि आदर जैन की एक्स तारा सुतारिया थी. और एक्स को टाइमपास कहकर आदर ने तारा की इंसल्ट की है. और ब्रेकअप होने के इतने समय बाद इस तरह के असभ्य और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है.

आदर के इस कमेंट पर एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन एक्ट्रेस की मां ने आदर पर निशाना साधते हुए उसे खूब सुनाया.

तारा सुतारिया की मां ने आदर जैन का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा है- यदि तुम्हारा बॉयफ्रेंड या हसबैंड तुम्हारे साथ कभी भी कोई घटिया बात करें या तुम्हारी बेइज्जती करें तो तो तुमको सारी बातें एक कागज पर लिखकर उसकी मां या बेटी को देनी चाहिए. अगर वो इंसान ऐसे बातें अपनी मां या बहन को नहीं बोल सकता तो उसे कोई हक नहीं बनता कि ये बातें तुमको बोले.

जानकारी के लिए बता दें कि आदर जैन और तारा सुतारिया 3 साल तक रिलेशनशिप में थे. सब जगह दोनों साथ नजर आते थे. अलेखा तारा की अच्छी दोस्त थी. अलेखा न जाने उनके बीच में आ गई, तारा को ये एहसास ही नहीं हुआ.

और अब अलेखा से शादी करके आदर जैन उन्हें ही टाइमपास बता रहे हैं. तारा के फैंस को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और मौका मिलते ही उन्होंने आदर जैन पर अपनी भड़ास निकाल ली.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/