Close

शादी के बंधन में बंधे बालवीर फेम देव जोशी, गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल में लिए फेरे, शेयर की शादी की तस्वीरें, लिखा- मैं तुझसे और तू मुझसे (Baalveer actor Dev Joshi ties the knot with fiancee Aarti in Nepal, Shares pics, Writes: Main Tujhse Tu Mujhse)

बच्चों के पसंदीदा टीवी शो बालवीर (Baalveer) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. बालवीर का रोल निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाले देव जोशी (Dev Joshi) ने शादी (Dev Joshi wedding) कर ली है. देव जोशी ने सोशल मीडिया पर शादी फोटो शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. 

देव जोशी दूल्हा बन गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आरती संग धूमधाम से शादी (Dev Joshi ties the knot) कर ली है. वो कल यानी 25 फरवरी को शादी के बंधन में (Dev Joshi marries to fiancee Aarti) बंध गए हैं. उनकी शादी की रस्में नेपाली में संपन्न हुईं. बताया जा रहा है ये ग्रैंड वेडिंग थी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अपनी शादी के लिए देव जोशी ने ऑफ व्हाइट कलर की कुर्ता धोती पहनी थी और दूल्हे के रूप में परफेक्ट लग रहे थे, जबकि उनकी दुल्हनिया आरती ने रेड कलर का हेवी लहंगा पहना था. दोनों एक दूसरे के साथ इतने जंच रहे हैं कि मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देव ने खूबसूरत सा कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा है- "अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! मैं तुझसे और तू मुझसे." इसके साथ ही उन्होंने शादी की डेट शेयर करते हुए लिखा, "तारीख जो हमेशा याद रहेगी." फैंस अब कपल को बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें परफेक्ट कपल बता रहे हैं.

इससे पहले देव ने हल्दी और मेहंदी की भी कई झलकियां शेयर कर चुके हैं और फैंस ने इन तस्वीरों पर भी खूब प्यार लुटाया था. 

देव जोशी ने इसी साल जनवरी में गर्लफ्रेंड संग नेपाल के कामाख्या मंदिर में सगाई की थी, जिसकी तस्वीर शेयर करके उन्होंने फैंस के साथ ये खुशी बांटी थी. चूंकि उनकी दुल्हन आरती नेपाल से हैं, इसलिए शादी और सगाई के लिए उन्होंने नेपाल को ही चुना और सिर्फ फ्रेंड्स, फैमिली और करीबियों के बीच फेरे लिए. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो देव जोशी ने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत की थी और कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. वो महिमा शनि देव की, हमारी देवरानी, काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव, चंद्रशेखर, बालवीर रिटर्न्स, अलादीन, बालवीर 3 और बालवीर 4 जैसे कई शोज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान बालवीर से ही मिली. इस शो में वो बालवीर के लीड रोल में थे, जिसके लिए फैंस ने खूब प्यार दिया.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/