Close

आलिया भट्ट ने बर्थडे+सक्सेस विश संजय भंसाली और विक्की कौशल को इस ख़ूबसूरत अंदाज़ में की… (Alia Bhatt wishes Birthday+Success to Sanjay Bhansali and Vicky Kaushal in this beautiful way…)

आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली को उनके जन्मदिन की बधाई अपने ख़ास अंदाज़ में दी. उन्होंने पति रणबीर कपूर और को-स्टार विक्की कौशल के साथ संजय भंसाली की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करके दोनों को बधाइयां दीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो आकर्षक फोटोज़ शेयर करके कहा, “हमने नाइट शूट्स से छोटा सा ब्रेक लिया हमारे निर्देशक के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए. जादूगर सर, आपको हैप्पी बर्थडे (और ‘गंगूबाई काठियावाड़’ को भी तीन साल होने की ख़ुशी हो रही है). आख़िर में विक्की कौशल को बहुत-बहुत बधाई और तालियां, जिन्होंने ‘छावा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. चलो अभी पार्टी ओवर. बैक टू शूट.”

आलिया का इस तरह निर्देशक भंसाली और विक्की पर प्यार लुटाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. हर कोई इसे अपने तरी़के से बयां कर रहा है.

दो सुपरस्टार रणबीर कपूर और विक्की कौशल फीमेल सुपरस्टार आलिया के साथ...

मैं बहुत एक्साइटेड हूं विक्की और आलिया को एक साथ दोबारा देखने के लिए...

लव एंड केक्स... लव एंड वॉर कास्ट...

एक तो बड़ा ही मज़ेदार कमेंट्स रहा कि आलिया विद हर पति एंड पति के एक्स का पति...

आप चारों का लव एंड वॉर में जादू देखने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकते...

थ्री बॉर्न सुपरस्टार्स एंड लीजेंड डायरेक्टर ऑन फ्रेम...

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. वैसे विक्की के साथ ‘राज़ी’ में आलिया ने काम किया है, जिसे दर्शकों ने काफ़ी सराहा था. वहीं रणबीर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में आ चुकी हैं वे. विक्की 'संजू' में रणबीर के दोस्त बनकर‌ छा‌ गए‌ थे. तीनों की तिकड़ी भंसाली निर्देशित फिल्म में क्या गुल खिलाती है यह तो आनेवाला वक़्त ही बता पाएगा. विक्की कौशल की ‘छावा’ को लेकर की गई कड़ी मेहनत ख़ूब रंग ला रही है. फिल्म चौतरफ़ा कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. हर तरफ़ उनके संभाजी महाराज के क़िरदार को भरपूर प्यार मिल रहा है.

बर्थडे+सक्सेस के इस दुगुने सेलिब्रेशन में एक तस्वीर में छावा की सफलता पर एक कैंडल लगे केक को प्यार से निहारते व काटते विक्की नज़र आ रहे हैं, तो वहीं भंसाली के जन्मदिन के केक पर दो मोमबत्ती के साथ चार लोग मुस्कुराते दिख रहे हैं यानी संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल. तभी तो एक यूज़र ने कह दिया- परफेक्ट पिक्चर. जहां भंसाली अपने काम और समर्पण को लेकर मशहूर हैं, वहीं ये तीनों कलाकार आलिया, रणबीर व विक्की भी क़िरदार के प्रति उनके जुनून को लेकर फेमस हैं.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल- इसे देख मैं बहुत इमोशनल हो गया था और रोया भी ख़ूब… (Vicky Kaushal- Isse Dekh Main Bahut Emotional Ho gaya Tha Aur Roya Bhi Khoob…)

‘लव एंड वॉर’ में इन चारों की चौकड़ी कितना धमाल मचाती और मनोरंजन करती है देखना दिलचस्प रहेगा. हमारी ओर से उन्हें बधाई+शुभकामनाएं!

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/