Close

गुरमीत चौधरी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया 41 वां बर्थडे, बेटियों लियाना और दिविषा ने पापा पर लुटाया प्यार, देखें क्यूट तस्वीरें (Gurmeet Choudhary celebrates 41st birthday with his family, daughters Liana and Divisha showers love on their Dad, See Cute Pics)

टीवी वर्ल्ड के पॉप्युलर कपल गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी (Gurmeet Choudhary- Debina Bonnerjee) और उनकी बेटियों को देखना फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता. कपल अक्सर अपनी फैमिली पिक्चर्स अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उन और दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. 

इस बीच कल गुरमीत ने अपना 41 वां बर्थडे सेलिब्रेट (Gurmeet Choudhary celebrates 41st birthday) किया, जिसमें उनकी वाइफ देबीना और दोनों लिटिल प्रिंसेस लियाना (Liana Chaudhary) और (दिविषा Divisha Chaudhary) ने महफिल लूट ली. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

गुरमीत का 41 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर में ग्रैंड पार्टी रखी गई थी. गुरमीत और  देबीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है. इन तस्वीरों में एक्टर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करते और अपनी बेटियों के साथ केक काटते नजर आए. 

इन तस्वीरों में गुरमीत और देबीना ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि लियाना और दिविषा ने व्हाइट फ्रॉक पहनी हुई है और बेहद क्यूट लग रही हैं. पापा के बर्थडे पर दोनों बेटियों ने खूब प्यार लुटाया है. 

देबीना ने गुरमीत के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बस हम दोनों से... हमारा छोटा सा एक्सटेंडेड वर्जन - हमारी ब्यूटीफुल फैमिली. कुछ भी नहीं बदला है. मैं अभी भी तुम्हारे लिए उतनी ही पागल, उतनी ही हाइपर और उतनी ही क्रेजी हूं जितनी पहले थी. शायद अब पहले से भी ज्यादा हूं! मेरे साथ अब तक जो सबसे अच्छी बात हुई है, वह है तुम- मेरे साथी, हर तूफ़ान में मेरी शांति, वह शांत शक्ति जिसने इन सभी सालों में मुझे मैनेज किया है (और अब हमारे छोटे-छोटे तूफानों को भी मैनेज करती है! मेरे पार्टनर से लेकर हमारे बच्चों के सबसे इनक्रेडिबल पिता बनते देखना खूबसूरत अनुभव से कम नहीं है. उस शख्स को हैप्पी बर्थडे जो जीवन को रोमांच जैसा और प्यार को घर जैसा महसूस कराता है." 

देबीना और गुरमीत की इस पोस्ट पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं और गुरमीत को बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही उनकी फैमिली को परफेक्ट फैमिली बता रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/