Close

‘मेरे रोज जीने की वजह तुम…’ मशहूर फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के 17 साल के बेटे की एक्सीडेंट में मौत, बेटे के लिए मां के इमोशनल मैसेज देखकर नम हुई नेटिजेंस की आंखें (‘You are the reason for my living everyday…’ Famous food vlogger Chatori Rajni’s 17 year old son died in an accident, netizens’ getting emotional after seeing mother’s post for son)

मशहूर फूड ब्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चटोरी रजनी (Chatori Rajni) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके 16 साल के बेटे की रोड एक्सीडेंट में (Food Vlogger Chatori Rajani's son dies in accident) मौत हो गई है. चटोरी रजनी के बेटे के निधन की खबर से उनके फैंस शॉक्ड हैं. रजनी का तो बेटा खोने के बाद बहुत बुरा हाल है. एक पल में ही उनकी पूरी दुनिया उजड़ गई है. 

इस बीच सोशल मीडिया पर रजनी की उनके बेटे संग कई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस का दिल पसीज रहा है. इसके अलावा उनकी वो तस्वीरें भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं, जो उन्होंने बेटे तरण के बर्थडे पर पोस्ट की थीं. बेटे के लिए इस बर्थडे पोस्ट के साथ ही रजनी ने दिल को छू लेनेवाला पोस्ट (Chatori Rajani's emotional massege for son) भी लिखा है, जिसे पढ़कर लोगों की आँखें भर आ रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे प्यार को जन्मदिन की मुबारकबाद. तुम मेरे हर रोज जीने की वजह हो. छोटू सी मेरी जान कब इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला. मम्मा निश्चित तौर पर तुम्हें डैडी से ज्यादा प्यार करती हैं. हमेशा मुस्कुराते रहो, हम कामना करते हैं कि तुम्हें जिंदगी में सबकुछ बेस्ट मिले. इन सबके साथ हम चाहते हैं कि तुम अच्छे, दयालु इंसान बनो. तुम मुझे हर छोटे स्टेप पर गर्व महसूस कराते हो. हैप्पी बर्थडे."

हालांकि बेटे के निधन के बाद रजनी का इतना बुरा हाल है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर रही हैं. लेकिन वो अपने बेटे की सारी पुरानी पोस्ट पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि पढ़ने वाले रो पड़ रहे हैं. रजनी ने बेटे के एक पोस्ट पर लिखा है, "कहां गया तू राजा." एक और पोस्ट पर रजनी ने लिखा है, "घर आजा मेरी जान." एक और पोस्ट पर लिखा है, "पता नहीं अब तेरे बिना मैं क्या करूंगी."

आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है टैगलाइन से मशहूर हुई फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन के साथ ये हादसा 17 मार्च को हुआ. तरण कोचिंग से लौट रहा था तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. रजनी के साथ हुए इतने बड़े हादसे ने उनके फैंस का दिल भी तोड़कर रख दिया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/