हाल ही में यूट्यूब चैनल 'स्मॉल टाउन्स बिग स्टोरीज' को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की भूरी उर्फ सुमोना चक्रवर्ती (Bhoori urf Sumona chakraborti) ने ये राज खोला कि पूरा शो स्क्रिप्टेड (Scripted) था. कॉमेडी करने के लिए लाइंस याद करती थी, क्योंकि उसे कॉमेडी करना नहीं आता था.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_162231-800x709.jpg)
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा उर्फ कप्पू की वाइफ का किरदार निभाने वाली भूरी उर्फ सुमोना चक्रवर्ती का शो में मजाक उड़ाया जाता था. उनके होठों को निशाना बनाकर एक्ट्रेस को जलील किया जाता था.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_164442-800x784.jpg)
यूट्यूब चैनल 'स्मॉल टाउन्स बिग स्टोरीज' को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुमोना चक्रवर्ती ने बताया - कॉमेडी करने के लिए मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_162323-565x800.jpg)
मेरा अपना पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर मेरा वो पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर इस शो में नहीं चलता है. इसलिए मुझे कॉमेडी करने के लिए पूरी एक्टिंग करनी पड़ती थी. इसे सीखने में मुझे काफी समय भी लगा.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_162325-600x800.jpg)
बातचीत के दौरान सुमोना से ये सवाल पूछा गया कि आप लोग कैसे तैयारी करते हो, तो सुमोना बोली - हमको लिखा लिखाया स्क्रिप्ट मिलता था. मैं उन लोगों में से थी जो पेपर और पेन अपने साथ लेकर बैठी थी. लाइंस को हाई लाइट करती थी. वर्ड टू वर्ड रटती थी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_163523-800x432.jpg)
क्योंकि स्क्रिप्ट में पंचलाइन होती थीं जो शो में बोलनी होती थी. हमारी कॉमिक टाइमिंग सही हो, इसके लिए मैं कपिल शर्मा की लाइन्स याद करती थी. ताकि कोई गड़बड़ न हो.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_162701-476x800.jpg)
सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखाई थीं. उस समय काफी अटकलें लगाई गई कि इधर रोमानिया में सुमोना चक्रवर्ती खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_162653-477x800.jpg)
और दूसरी तरफ कपिल ने अपने शो के तीसरे सीजन को घोषणा कर दी. सुमोना को तो इसके बारे में कुछ पता भी नहीं होगा. ऐसा भी सुनने में आया कि सुमोना इस बात से काफी नाराज़ भी थी.