विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Movie Chhavaa) के प्रमोशन में बिजी है. इसी सिलसिले में लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि फिल्म छावा के सेट से ऐसी चीज लेकर घर लेकर पहुंचे, जिसे देखकर उनकी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) खुश हो गई.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_144351-648x800.jpg)
एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने फिल्म छावा में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी खुलकर चर्चा की. विक्की ने खुलासा किया कि 'छावा' के सेट से वह दो खास चीजें अपने घर ले गए। इस दो चीजों को देखकर एक्ट्रेस पत्नी कैटरीना कैफ का रिएक्शन कैसा था, ये भी बताया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145244-719x800.jpg)
विक्की ने बताया- जब आप लगातार नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे होते हैं तो दूसरे काम करने के लिए अधिक समय नहीं मिलता है. शूटिंग के दौरान 12 घंटे का शूट, 2 घंटे की ट्रेनिंग और 2 घंटे की एक्शन रिहर्सल, उसके बाद कुछ समय नहीं बचता है. आपको बड़ी मुश्किल से घर जाने का समय मिलता है और उस समय बस आप घर जाकर सोना चाहते हैं. 6 घंटे सोने के बाद फिर से काम पर वापसी. इन सब के बीच अपनी पर्सनल लाइफ के लिए मुश्किल से समय मिलता है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145312-713x800.jpg)
लेकिन जब वो ब्रेक मिलता है तो दो चीजें होती हैं जिन पर कैटरीना का ध्यान गया. और मुझे ये बात बताई भी. एक बात तो फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण सर ने भी नोटिस की, वो थी मेरी वॉक.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145320-713x800.jpg)
मेरी वॉक का इफेक्ट वो थोड़ा मेरे साथ रह जाता है. छावा के लिए मेरी वॉक से किसी को भी आपत्ति नहीं थी. यहां तक कि मेरी पत्नी को भी नहीं. मेरी वॉक देखकर कैटरीना बहुत हंसती और कहती- ये बहुत सही लग रहा है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145328-715x800.jpg)
दूसरी चीज जो कैटरीना ने नोटिस की थी कि मैं कई बार थोड़ा शांत हो जाता था. ऐसा नहीं है कि मैं 24 घंटे उस कैरेक्टर में घुसा रहता था, लेकिन होता क्या है ना कि वह कैरेक्टर आपके मन में लगातार ही रहता है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145302-654x800.jpg)
जब आप घर पर पन्नों के साथ से बिताए हो, उन 8 घंटों के दौरान भी, आपके दिमाग में यही चल रहा होता है कि सब ठीक चल रहा है ना. हमने आज क्या किया. मैं और अलग क्या कर सकता हूं. दिमाग में यही सब चल रहा होता था. दिमाग काम छोड़कर वापस आता ही नहीं था.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145305-723x800.jpg)
ऐसा कई बार होता था कि जब बात करते-करते मैं थोड़ा अलग हो जाता था. ये तो शुक्र मनाइए है कि कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वह ये सब समझती हैं, मेरा परिवार और हर कोई इन सब चीजों को समझता है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_145210-800x797.jpg)