नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'मिसमैच्ड' से फेम डिंपल आहूजा (Mismatched fame Dimple Ahuja) हासिल करनेवाली प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 'मिसमैच्ड' वेब सीरीज के तीन सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं. इसका तीसरा सीजन हाल ही में प्रसारित हुआ. इसमें डिंपल आहूजा का रोल निभाकर प्राजक्ता कोली घर घर में पॉपुलर हो गई हैं. सीरीज में ऋषि और डिंपल की लव स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आई और लोगों ने भर भर कर दोनों पर प्यार लुटाया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000493507-800x794.jpg)
खैर अब डिंपल आहूजा यानी प्राजक्ता कोली को रियल लाइफ में ऋषि मिल गया है और वो अपने ड्रीम बॉय के साथ जल्दी ही शादी (Prajakta Koli marraige) रचानेवाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल मार्च में वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड की दुल्हनिया बनने को तैयार हैं. जानकारी के अनुसार दोनों का वेडिंग वेन्यू भी तय हो चुका है और दोनों कर्जत में सात फेरे लेंगे.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000493510-673x800.jpg)
प्राजक्ता के होनेवाले दूल्हे का नाम वृशांक खनाल (Vrishank Khanal) है और प्राजक्ता पिछले 12 सालों से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों कॉलेज टाइम से साथ हैं और कमिटेड भी. दोनों ने सितंबर 2024 में एंगेजमेंट की थी. एक्ट्रेस ने तब अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए एंगेजमेंट अनाउंस की थी और अब एंगेजमेंट के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस 31 की उम्र में शादी करने जा रही हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000493505-649x800.jpg)
बात करें प्राजक्ता के होनेवाले दूल्हे वृशांक खनाल की, तो वो नेपाल के रहनेवाले हैं और पेशे से वकील हैं. पहले प्राजक्ता के पिता वृशांक संग उनके रिलेशनशिप के खिलाफ थे. वजह थी कि तब प्राजक्ता सिर्फ 18 साल की थीं और उनके पिता चाहते थे कि पहले वो अपनी एजुकेशन और करियर पर फोकस करें. वो वृशांक से मिले भी नहीं थे, लेकिन एक पूजा के दौरान जब वो उनसे मिले तो बेहद इंप्रेस हुए और उन्होंने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000493509-645x800.jpg)
बता दें कि एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में आरजे के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने करियर छोड़ दिया और अपना यूट्यूब चैनल मोस्टलीसेन लॉन्च किया. 2020 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' रिलीज़ की, लेकिन प्राजक्ता को फेम मिला नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'मिसमैच्ड' से. सीरीज के तीन सीजन प्रसारित हो चुके हैं और तीनों सीजन में प्राजक्ता को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000493504-661x800.jpg)