Close

‘शवों को नदी में फेंक दिया गया, कुंभ का पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित’ जया बच्चन ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, तो सोनू निगम के ट्विटर पर आया रिएक्शन: अमिताभ जी, इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाइए (‘Dead bodies have been thrown into the river, Kumbh is the most contaminated water’ Sonu Nigam slams Jaya Bachchan for her statement, Says: Amitabh ji, take him to a good doctor)

एक समय पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग को लेकर सबके दिलों में बसनेवाली जया बच्चन (Jaya Bachchan) अब अपने गुस्से को लेकर ज़्यादा न्यूज में रहती हैं. कई बार तो गुस्से में वो ऐसा व्यवहार कर देती हैं या कुछ ऐसा बोल जाती हैं कि कंट्रोवर्सी क्रिएट हो जाती हैं. इस बार जया बच्चन ने कुंभ मेले (Jaya Bachchan's statement on Mahakumbh) पर आपत्तिजनक बातें कर दी हैं और इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बात को लेकर बवाल तब और बढ़ गया जब सोनू निगम के ट्विटर पर इसको लेकर रिएक्शन आया. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

क्या कहा जया बच्चन ने?

जया बच्चन ने महाकुंभ मेले पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने संगम के पानी को दूषित बताया. उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया गया जिससे कुंभ का पानी और भी ज्यादा गंदा हो गया. जया बच्चन ने सरकार पर हमला बोलते हुए कुंभ मेले को लेकर हुए विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, "अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है. असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा. कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?”

जया बच्चन पर भड़के सोनू निगम

जया बच्चन का ये बयान सुनते ही सोनू निगम को गुस्सा आ गया और उन्होंने जया बच्चन का ये वीडियो अपने X हैंडल पर हैंडल करके अपनी भड़ास (Sonu Nigam slams Jaya Bachchan) निकाली है. सोनू निगम ने लिखा, "जया बच्चन जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. अमिताभ जी, इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाइए." सोनू निगम का ये रिएक्शन आने के बाद अब लोग जया बच्चन को ट्रोल करने लगे हैं और उन्हें खूब भला बुरा कह रहे हैं और कह रहे हैं कि जया बच्चन मानसिक रूप से असंतुलित हो गई है. यह अनाप शनाप बोलती रहती है. इसके इसी व्यवहार के चलते इसकी बहू ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर अलग रह रही है.

कमेंट करने वाले सिंगर सोनू निगम नहीं

जैसे ही सोनू निगम का X पर कमेंट आया, लोग भी हरकत में आ गए और ये ट्वीट वायरल होने लगा. लोगों ने समझ लिया कि ये सिंगर सोनू निगम हैं, इसलिए लोगों की इसमें दिलचस्पी बढ़ गई और लोगों ने कमेंट करके जया बच्चन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. लेकिन बाद में पता चला कि ये ट्वीट सोनू निगम ने नहीं, बल्कि बिहार के एक क्रिमिनल वकील सोनू निगम सिंह ने किया है. सोनू निगम ने कुछ साल पहले ही कंफर्म कर दिया था कि वह ट्विटर पर नहीं हैं. उन्होंने सात साल पहले ही एक्स (ट्विटर) छोड़ दिया था.

Share this article