बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh khan) हालिया नेटफ्लिक्स (Netflix) के एक इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में किंग खान ने अपने लाखों फैंस और फॉलोवर्स से इमोशनल रिक्वेस्ट करते हुए अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के लिए ढेर सारे प्यार की अपील की है.
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और बेटी सुहाना एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही है.
इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने कहा- गुजारिश और बहुत दिल से चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है उन सबको 50% प्यार भी अगर ये दुनिया दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.
इस इवेंट के दौरान शाहरुख ने यह भी कहा- मैं अपने सभी कलीग्स को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस सीरीज में भाग लिया है. सभी लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है. मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं.
बहुत मजेदार लगे. मुझे मजेदार चीजें बहुत पसंद हैं. मेरे जोक्स पर अक्सर लोग बुरा मान जाते हैं, इसलिए मैंने जोक्स करना छोड़ दिया. मैंने ये विरासत अपने बेटे को भी दी है. मैंने कहा- जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर.
शाहरुख द्वारा अपने बेटे और बेटी के लिए की इस अपील का वीडियो सोशल।मीडिया पर वायरल हो रह है. और फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं.
फैंस कॉमेंट कर लिख रहे हैं है कि वे आर्यन और सुहाना दोनों को ही प्यार और सपोर्ट देंगे.