Close

सारा अली खान पहुंची बाबा बैद्यनाथ के धाम, देवघर में पूजा अर्चना करके लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, शेयर की तस्वीरें (Sara Ali Khan visits Baidyanath Jyotirling in Jharkhand, offers prayers at Devghar, Shares Pics)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक्टिंग तो लोगों को पसंद आती ही है, लेकिन इससे भी ज्यादा अच्छा लोगों को लगती है उनकी सिंपलिसिटी और सभी धर्मों के प्रति उनके मन में एक जैसा आदर. सारा भले ही मुस्लिम हों, लेकिन हिन्दू धर्म में उनकी बेहद आस्था है, इसलिए जब भी थोड़ी फुर्सत मिलती है वो स्पिरिचुअल जर्नी (Sara Ali Khan's spiritual journey) पर निकल पड़ती हैं. 

सारा अली खान की बाबा भोलेनाथ में गहरी आस्था है और वो अक्सर ही भोलेनाथ के मंदिर पहुंचकर भक्ति में लीन आती हैं. नए साल की शुरुआत ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके की और आंध्रप्रदेश स्थित श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर पहुंचकर महादेव का आशीर्वाद लिया था और अब एक महीने बाद ही सारा बाबा बैद्यनाथ (Sara Ali Khan visits Baidyanath Jyotirling) के धाम देवघर पहुंची हैं, जहां से उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सारा अली खान सफेद सलवार कमीज और दुपट्टा ओढ़े बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंची थीं. उनके यहां आने की न्यूज सीक्रेट रखी गई थी, ताकि वो भीड़भाड़ से बच सकें. खुद सारा भी अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क लगाकर मंदिर आई थीं. यहां पहुंचकर सारा ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना (Sara Ali Khan offers prayers at Devghar) की और जलाभिषेक भी किया.  वो बैजनाथ के श्रृंगार दर्शन में शामिल हुई और भजन कीर्तन का भी आनंद लिया. उन्होंने देवघर में चार घंटे से ज्यादा टाइम बिताया. इस मौके पर उनके साथ उनकी एक फ्रेंड भी थीं.

सारा ने देवघर से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा - जय बाबा बैद्यनाथ. सारा अली खान की भक्ति को देखकर फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और लिख रहे हैं कि भोलेशंकर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. 

सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनके अपोजिट वीर पहाड़िया हैं. देशभक्ति पर बेस्ड इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Share this article