बीती रविवार की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच खेले गए टी-20 के 5वें मैच इंडिया की जीत हुई. टीम इंडिया की जीत की खुशी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन पोस्ट में कर दी एक गलती.
बीती कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 का 5वा मैच खेला गया. बॉलीवुड के मेघा स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित थे. इंडिया की शानदार जीत के बाद टीम को बधाई देते समय बिग बी ने अपने पोस्ट में एक गलती कर दी, अब ये गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा- क्रिकेट... इंडिया वर्सेज इंग्लैंड... धो डाला, नहीं नहीं... पछाड़ दिया धोबी तलाओ में। सिखा दिया गोरों को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है। वनडे में 150 रन से मारा. इस पोस्ट के साथ बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है, जिसमें वे टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं.
https://x.com/SrBachchan/status/1886154715412734182?t=Gnyy7ZhVtpelUe08pyI4NA&s=19सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन एक्स पर लिखा है कि भारत वनडे में जीता है, जबकि मुकाबला टी20 था. इसी गलती की वजह से लोग बिग बी को ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स कमेंट कर बिग बी को उनकी गलती का अहसास करा रहे हैं कि वे ओडीआई नहीं बल्कि टी20 देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आए हैं.
बिग बी की पोस्ट पर एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा - टी20 में हराया है सर, ओडीआई में नहीं. आपके X को हैंडल करने वाले ने जल्दी-जल्दी में गलत लिख दिया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ओडीआई नहीं... टी20 था सरजी, आपने गलत लिख दिया है.
एक और यूजर लिखता है- महाराजजी, भावनाओं में बह गए आप तो. ये टी20 है, ओडीआई नहीं.कुछ फैंस ने तो बिग बी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जिस एनर्जी के साथ वे टीम इंडिया को चीयर कर रहे थे वह जबरदस्त थी.
टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान काफी देर तक अमिताभ बच्चन खड़े और उत्साहित होकर मैच देखते रहे.