सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भले ही फिल्मों में नजर न आए हों, लेकिन उनकी अभी से ह्यूज फैन फॉलोइंग है, जो सोशल मीडिया पर दिखते ही उन पर प्यार लुटाते रहते हैं. इब्राहिम अपनी सोशल और लव लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. सैफ के लाडले अब फिल्मों में अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' (Ibrahim Ali Khan's debut film Nadaniyaan) का ऐलान हो गया है. इस रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का फर्स्ट-लुक करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है, जिसने इब्राहिम को स्क्रीन पर देखने की फैंस की बेसब्री बढ़ा दी है.
वहीं फिल्म के पोस्टर रिलीज से पहले इब्राहिम खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर (Ibrahim Ali Khan shares shirt less photo) शेयर की. इस तस्वीर में इब्राहिम शर्टलेस हैं और बेहद हॉट लग रहे हैं. इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैं स्माइल इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी पहली फिल्म की झलक दिखाने के लिए बेताब हूं."
उन्होंने जैसे ही अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए ये तस्वीर शेयर की, इंटरनेट पर आग लग गई. वो इस तस्वीर में इतने हॉट और हैंडसम लग रहे हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. ये तहलका और भी अग्रेसिव तब हो गया जब उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने तस्वीर पर रिएक्शन दिया.
जी हां अपने बॉयफ्रेंड की शर्टलेस तस्वीर देखते ही पलक उन पर लट्टू हो गईं और ताबड़तोड़ हार्ट इमोजी की बौछार (Palak Tiwari reacts on Ibrahim Ali Khan's shirtless photo) करके उन पर प्यार लुटा दिया. बस नेटिजेंस को बहाना मिल गया और कमेंट सेक्शन में कमेंट्स करके वो इस रुमर्ड लवबर्ड के मजे लेने लगे. यूजर्स ने झटपट पलक को भाभी पुकारना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने कमेंट किया, "देख रहा है न विनोद, भाभी भइया के प्यार में फुल लट्टू हैं." वहीं दूसरे लोग सैफ के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इब्राहिम के डेब्यू फिल्म नादानियां की बात करें तो ये फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. शाउना गौतम इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक ड्रामा होगी.