बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ अक्सर धार्मिक स्थलों की यात्रा करती रहती हैं, साथ ही अपनी धार्मिक यात्रा की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में बेटी राशा के साथ रवीना टंडन गुजरात के द्वारका (Dwarka) पहुंचीं, जहां उन्होंने नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग (Nageshwar Mahadev Mandir) के दर्शन के साथ-साथ द्वारकाधीश (Dwarkadhish) और रुक्मिणी मंदिर (Rukmini Mandir) में भी दर्शन किए. रुक्मिणी मंदिर में दर्शन से पहले एक्ट्रेस ने नागेश्वर महादेव और द्वाकाधीश मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. रवीना और उनकी बेटी की इस धार्मिक यात्रा का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच द्वारकाधीश मंदिर परिसर में पहुंचीं, जहां उन्होंने पादुका पूजन किया और ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद द्वारकाधीश मंदिर में मुख्य पुजारी ने एक्ट्रेस और उनकी बेटी का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया. यह भी पढ़ें: राशा थडानी की सुंदरता नहीं है नैचुरल? क्या इस खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उन्होंने लिया कई ट्रीटमेंट्स का सहारा (Isn’t Rasha Thadani’s Beauty Natural? She Took The Help of Many Treatments For This Beautiful Transformation)
Watch: Actress Raveena Tandon visits Dwarka, offers prayers at Nageshwar Mahadev Temple, Rukmini Temple, and Dwarkadhish Temple pic.twitter.com/SocWn5f6Vm
— IANS (@ians_india) January 27, 2025
इससे पहले हाल ही में रवीना टंडन शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. उस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वो साईं बाबा में गहरी आस्था रखती हैं और बचपन से ही मंदिर में दर्शन के लिए आती रही हैं. इसके साथ ही रवीना टंडन ने बताया था कि साईं बाबा में उन्हें अपने दिवंगत पिता की झलक दिखाई देती है.
बता दें कि शिरडी के साईं बाबा मंदिर जाने से पहले रवीना अपनी बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थीं और दोनों ने महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया था. इस यात्रा की अद्भुत तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें फैन्स को बताया था कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है, जबकि उनकी बेटी राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है.
इसके साथ ही रवीना ने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्होंने ज्योतिर्लिंग दर्शन की अपनी यह यात्रा दिवंगत पिता की जयंती और महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी 2023 से शुरु की थी. उन्होंने काशी में पतित पावनी गंगा में अपने पिता की अस्थियों को विसर्जित कर उन्हें विदाई दी थी और तब से वो 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर रही हैं. आगे एक्ट्रेस ने बताया कि वो फरवरी में महाशिवरात्रि पर काशी जाएंगी. यह भी पढ़ें: राशा थडानी क्यों बांधती हैं कलाई पर 11 काला धागा, हर धागे से है महादेव का खास कनेक्शन (Why Rasha Thadani Wears 11 Black Threads In Wrist, Every Thread Has Special Connection With Mahadev, Actress Describes Her Spiritual Journey)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो मां रवीना टंडन के नक्शे कदम पर चलते हुए राशा थडानी ने भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया और उन्होंने फिल्म 'आजाद' से अपना डेब्यू भी कर लिया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन राशा थडानी की डांसिंग स्किल्स की खूब तारीफ हुई है. इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, उनके भतीजे अमन देवगन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.