सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की आज 10वीं सालगिरह (10 wedding annivarsary) है. इस मौके पर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर 10 साल के सफर का जश्न मनाते हुए उन प्यारे पलों की झलकियां दिखाई हैं, जिनमें वे दोनों एक साथ थे.
शादी की 10वीं सालगिरह के मौके पर सोहा अली ने हसबैंड कुणाल खेमू को खास अंदाज में बधाई दी है. सोहा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए उस में पिछले 10 सालों में बिताए खूबसूरत पलों की झलकियां शेयर की.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो मोंटाज को शेयर करते हुए सोहा अली ने कैप्शन में लिखा- दस साल बाद मैं अभी भी करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.
शादी की सालगिरह के मौके पर शेयर किए गए इस वीडियो मोंटाज में सोहा अली खानऔर कुणाल खेमू के एक साथ बिताए खूबसूरत पलों का कलेक्शन है.
इस वीडियो की शुरुआत सोहा और कुणाल के निकाह के दिन से होती है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में साथ दिखाई दिए.
उसके बाद उनके एक दूसरे को हग करते हुए, पार्टियों में शामिल होते हुए, रेस्ट करते हुए और वेकेशन एंजॉय करते हुए कई शानदार पलों को दिखाया गया है.
वीडियो के एंड में कुणाल खेमू फनी पाउट देते नजर आते हैं.
जैसे ही सोहा अली खान ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया फैन्स और उनके सेलेब्स फ्रेंड्स भी कपल को कमेंट कर विश करने लगे.
सोहा की बहन सबा अली खान पटौदी ने भी कमेंट कर कपल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं.
सोफी चौधरी ने भी 'ढेर सारा प्यार' लिखा कर कमेंट किया. अनेक सेलेब्स ने भी कपल को वेडिंग एनिवर्सरी विश की.