Close

ममता कुलकर्णी ने बदला हुलिया, बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, संगम तट पर किया अपना ही पिंडदान, अब ममता कुलकर्णी नहीं,  श्रीयामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी (Mamta Kulkarni becomes Mahamandleshwar of Kinnar Akhara, performs her own Pind Daan receives a new name Shri Yamai Mamta Nand Giri)

कभी फिल्मों में बोल्ड सींस, टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर चर्चा में रहनेवाली बीते जमाने की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने अब अपना हुलिया बदल लिया है. वो संन्यासी बन (Mamta Kulkarni becomes Sadhvi) गई हैं और अब सभी सांसारिक मोह माया त्याग कर वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mamta Kulkarni becomes Mahamandleshwar of Kinnar Akhara) बन गई हैं. हुलिया ही नहीं अब उनका नाम भी बदल गया है.

जी हां कभी बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी मचानेवाली ममता कुलकर्णी अब अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. बीते दिनों वो भगवा कपड़े पहनकर संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ (Maha Kumbh) पहुंचीं जहां उन्होंने किन्नर अखाड़ा ज्वाइन किया और बाद में महामंडलेश्वर बन गई हैं. उनके महामंडलेश्वर के कई वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

ममता ने महाकुंभ आने से पहले एक वीडियो भी इंस्टग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए जाने वाली हैं. उससे पहले वह काशी विश्वनाथ और अयोध्या भी जाएंगी. लेकिन काशी के बजाए वह प्रयागराज आ गईं. यहां वो किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Dr. Lakshmi Narayan Tripathi) से मिलीं और महामंडलेश्वर बनने की इच्छा जताई.

इसके बाद ममता कुलकर्णी ने संन्यास दीक्षा ली. दीक्षा के बाद आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका नाम बदलकर अब श्रीयामाई ममतानंद गिरि (Mamta Kulkarni receives a new name 'Shri Yamai Mamta Nand Giri') किया. शाम को हर-हर महादेव के जयकारों के साथ उनका पट्टाभिषेक हुआ. इससे पहले ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान (Mamta Kulkarni performs her own Pind Daan) भी किया. ममता कुलकर्णी ने कहा कि ये महादेव और महाकाली का उनके लिए आदेश था, इसलिए उन्होंने ये मार्ग चुना. ममता कुलकर्णी ने ये भी बताया कि वो 23 सालों से साध्वी जैसी ही जिंदगी जी रही हैं. महामंडलेश्वर की उपाधि देने से पहले उनसे 23 साल तक की गई तपस्या, साधना और ध्यान से संबंधित ढेर सारे सवाल पूछे गए. हर सवाल का सही जवाब देने और तरह तरह की परीक्षाओं में पास होने के बाद ही उन्हें यह उपाधि मिली है. हालांकि सारे संस्कार निभाते हुए ममता इमोशनल भी दिखीं. दीक्षा लेने के दौरान उनकी आंख से लगातार आंसू बह रहे थे.

बता दें कि साल 2013 में ममता कुलकर्णी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी कर ली थी. हालांकि वो शादी की बात से इनकार करती हैं, लेकिन उन्होंने माना था कि ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से प्यार करती थीं और इस दौरान वो वर्ष 2000 से 2024 तक भारत से दूर रहीं.

Share this article