Close

शाहिद कपूर नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे इंडस्ट्री में आएं, दिल की बात कहते हुए बोले- मत आना यार, बहुत अप और डाउन होता है यहां (Shahid Kapoor Doesn’t Want His Kids To Enter Industry Actor Says: ‘Mat Aana Yaar, Bahut Up And Down Hota Hai yahan’)

'कबीर सिंह' एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने पिता और दिग्गज एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन शाहिद कपूर नहीं चाहते हैं कि उनके दोनों बच्चे मीशा कपूर (Meesha Kapoor) और जेन कपूर (Zain Kapoor) बॉलीवुड में एंट्री करें. हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहिद कपूर का दर्द झलका. एक्टर ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहें.

राज शमानी के पॉडकास्ट फिगरिंग आउट के एपिसोड में शाहिद कपूर गेस्ट बनकर आए थे. इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. अपने बच्चों को बॉलीवुड से दूर रखने के बारे में बात करते हुए कहा- काफी सारी चीजें हैं. मैं नहीं चाहता हूं कि वो मेरे वाला जॉब करें. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं नहीं चाहता हूं कि वे मुझ से लें.

मैं चाहता हूं कि वे और कॉन्फिडेंट बनें. जो कि मैं नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि वे दोनों बहुत कॉन्फिडेंट हैं. सच कहूं तो मैं नहीं चाहता हूं कि वे मेरे वाला जॉब करें. पिक्चर में मत आना यार. कुछ और करो. बहुत अप और डाउन होता है यार. बहुत रफ है. अगर वे कुछ नया करना चाहते हैं तो वो उनकी चॉइस है. लेकिन मैं चाहता हूं वे कुछ सिंपल सा चुनें. ये बहुत जटिल है.

बातचीत करते हुए शाहिद कपूर ये भी बताया कि वे अपने बच्चों से क्या चाहते हैं. एक्टर ने कहा- हमेशा सही चीजें करो. मैं हमेशा ट्राई करता हूं कि सही चीजें करूं. चाहे वो मुझे पसंद हो या नहीं, या फिर किसी दूसरे को पसंद नहीं हो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बातचीत के दौरान शाहिद ने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म देवा के बारे में बात की. इस फिल्म में शाहिद कपूर विद्रोही पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं,

जो ऐसे हाई प्रोफाइल केस को सॉल्व करते हैं, जिसमें धोखा, बगावत और खतरनाक साजिशें होती हैं. एक्टर की ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी.

Share this article