चोर द्वारा हमले के बाद से ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan Atrack) लगातार न्यूज में बने हुए हैं. 16 जनवरी को एक चोर ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था. चोर ने 6 वार किए थे, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें आनन फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ अब ठीक हैं और डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं.
इस बीच सैफ को आधी रात को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Auto Driver Bhajan Singh Rana) भी न्यूज में बने हुए हैं. ठीक होते ही सबसे पहले सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ ने उस ऑटो ड्राइवर को खासतौर पर मिलने (Saif Ali meets auto driver) के लिए बुलाया और उन्हें गले लगाकर उनका शुक्रिया (Saif Ali Khan thanks Auto Driver) अदा किया. इतना ही नहीं उन्होंने उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई और उन्हें 50 हजार ईनाम भी दिया.
और अब सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) ने भी सैफ को हॉस्पिटल पहुंचनेवाले ऑटो ड्राइवर को इनाम (Mika Singh Offers Rs 1 Lakh Reward To Auto-Rickshaw Driver) देने का ऐलान किया है, साथ ही सैफ से अपील की है कि ड्राइवर को थोड़ा और ईनाम दें. इससे पहले एक सोशल वर्कर ने भी भजन सिंह राणा को 11000 रुपए ईनाम में दिए थे.
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भजन सिंह राणा के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "मुझे पक्का लगता है कि भारत के पसंदीदा सुपरस्टार को बचाने के लिए वो कम से कम 11 लाख का ईनाम पाने के हकदार है. उनका वीरता से भरा ये काम वास्तव में सराहनीय है! अगर संभव हो, तो क्या आप प्लीज उनसे संपर्क करने की डिटेल्स मेरे साथ शेयर कर सकते हैं? मैं सराहना के रूप में उन्हें 1 लाख का ईनाम देना चाहता हूं."
इसके अलावा मीका ने स्टोरी में एक पोस्ट सैफ अली खान के लिए शेयर किया है और उनसे कहा है कि वो ऑटो ड्राइवर ज्यादा ईनाम के हकदार हैं. उन्होंने सैफ से अपील की है और लिखा है, "सैफ भाई उसे 11 लाख रुपए दे दो. वो रियल हीरो है. मुंबई ऑटोवाला जिंदाबाद."
मीका सिंह के इस कदम से उनके फैंस इंप्रेस हो रहे हैं. फैंस सिंगर की इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.