बच्चों के पसंदीदा टीवी शो बालवीर (Baalveer) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. बालवीर का रोल निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाले देव जोशी (Dev Joshi) ने सगाई (Dev Joshi Engaged) कर ली है. देव जोशी ने सोशल मीडिया पर सगाई की वीडियो और फोटो शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.
जी हां दर्शकों के फेवरेट बालवीर यानी देव जोशी को लाइफ पार्टनर मिल गई है. उन्होंने सीक्रेटली सगाई भी कर ली है और लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर आरती के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करके फैंस को मंगेतर से भी मिलवा दिया है.
देव जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देव और आरती एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. देव अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने खूबसूरत कैप्शन के साथ अपनी एंगेजमेंट अनाउंस की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है. लाइफटाइम के लिए प्यार, हंसी, और बहुत सारी यादें. सगाई कर ली है."
इसके अलावा देव जोशी ने अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जो नेपाल के कामाख्या मंदिर की लग रही है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि उन्होंने नेपाल के इसी मंदिर में सगाई की है. तस्वीर में ट्रेडिशनल कपड़े पहने और लाल शॉल लपेटे देव जोशी ने माथे पर तिलक लगाया है और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है. वहीं उनकी मंगेतर आरती ने भी शॉल के साथ रुद्राक्ष की माला पहनी है और तिलक लगाया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आस्था, प्यार और जीवन में एक साथ."
तस्वीर में दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं और मेड फॉर ईच अदर दिख रहे हैं. फैंस को भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद आ रही है और वो उन्हें बधाई दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो देव जोशी ने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत की थी और कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. वो महिमा शनि देव की, हमारी देवरानी, काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव, चंद्रशेखर, बालवीर रिटर्न्स, अलादीन, बालवीर 3 और बालवीर 4 जैसे कई शोज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान बालवीर से ही मिली. इस शो में वो बालवीर के लीड रोल में थे, जिसके लिए फैंस ने खूब प्यार दिया.