Close

डिस्चार्ज होते ही हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली, गले लगाकर कहा ‘शुक्रिया’, तस्वीरें वायरल (Saif Ali Khan Meets Auto Driver Who Took Him To Hospital After Attack, Hugs Him, Says Thank You, Pics Goes Viral)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 5 दिन बाद कल यानी मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज (Saif Ali Khan gets discharged from hospital) मिल गया है और वो घर लौट चुके हैं. डिस्चार्ज होने के बाद सबसे सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात (Saif Ali Khan Meets Auto Driver) की, जिसने उस रात उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाया था. ऑटो ड्राइवर के साथ अब सैफ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस सैफ के इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

ये वही ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा हैं, जिन्होंने उस रात खून से लथपथ सैफ को लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया था. अगर उस रात उस ऑटो ड्राइवर ने समय पर सैफ को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया होता तो सैफ अली खान की जान को खतरा हो सकता था.  भजन सिंह ने मीडिया से उस रात की पूरी कहानी भी बयां की थी और बताया था कि उस रात वो सवारी की तलाश में लिंकिंग रोड से गुजर रहे थे. जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के पास पहुंचे, एक महिला ने उसे आवाज लगाई और कहा कि किसी को जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाना है. "मैंने देखा कि चार लोग एक जख्मी व्यक्ति को लेकर आ रहे हैं,जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था, उसके साथ छोटा बच्चा था. मुझे तब नहीं पता था कि वो सैफ अली खान हैं."

अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की. उन्होंने उसे खासतौर पर मिलने के लिए बुलाया और उसे गले लगाकर उसका शुक्रिया (Saif Ali Khan thanks Auto Driver) अदा किया. इतना ही नहीं उन्होंने उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाएं जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सैफ ही नहीं, बल्कि उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी ऑटो ड्राइवर को थैंक्यू कहा और मदद के लिए उन्हें शाबाशी दी. सैफ ने भजन सिंह राणा को ये भी आश्वासन दिया कि उनको जब भी जरूरत पड़ेगी, तो उनकी मदद की जाएगी.

सैफ ने अपने इस जेस्चर से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस कह रहे हैं कि सैफ दिल से भी नवाब हैं. अपनी जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर का शुक्रिया अदा करके सैफ ने बड़प्पन दिखाया और इसके लिए वो तारीफ के काबिल हैं. 

Share this article