Close

स्नैक्स टाइम: रवा-ग्रीन पी टिक्की (Snacks Time: Rawa-Green Pea Tikki)

चटपटा और टेस्टी स्नैक्स खाने का मन है तो चलिए ट्राई करते हैं रवा ग्रीन पी टिक्की. बनाने में आसान भी और खाने में टेस्टी भी.

सामग्री: स्टफिंग के लिए:

  • आधा कप उबली और मैश की हुई हरी मटर
  • 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • आधा टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1/4 टीस्पून शक्कर
  • नींबू का रस और नमक स्वादानुसार- सारी सामग्री को मिक्स कर लें.

कवरिंग के लिए:

  • 3/4 कप सूजी (रवा)
  • 1 उबले और मैश किए हुए आलू
  • 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • आधा टीस्पून तेल
  • तलने के लिए तेल

विधि: कवरिंग के लिए:

  • पैन में 1 कप गरम पानी करें. आंच बंद कर दें.
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
  • ढंककर 5 मिनट तक रखें.
  • सूजी मिक्सचर को ठंडा होने दें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मिक्सचर को गूंध लें.
  • 15 मिनट तक कपडे से ढंककर रखें.
  • दोबारा गुंधे.
  • चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा सूजी का मिक्सचर लें.
  • बीच में मटर वाली स्टफिंग रखकर टिक्की का शेप दें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके टिक्कियों को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article