साल 2021 से लेकर अब साल 2025 आ गया है लेकिन तब से आज तक बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मीडिया (Media) से मिली अटेंशन को नजरअंदाज कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट साइट जूम के साथ की गई खास बातचीत में किंग खान के पूर्व सिक्योरिटी हेड युसुफ इब्राहिम ने इसका कोई व्यक्तिगत कारण नहीं बताया है, पर लगता है कि शायद शाहरुख खान मीडिया से नाराज़ हैं.
बॉलीवुड के बादशाह साल 2021 से मीडिया के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं. कभी बादशाह अंब्रेला के नीचे अपना चेहरा छिपाते हैं, तो कभी वे इवेंट्स मीडिया से बचते हुए दिखाई देते हैं.
लाखों दिलों की धड़कन शाहरुख खान इतना लो प्रोफाइल क्यों रहते हैं. आखिर क्या कारण है इसका.
युसुफ ने बताया- किंग खान लाइम लाइट से दूर रहने के लिए ऐसा नहीं करते. मुझे तो इसकी वजह नहीं पता. क्योंकि अभी उनके लिए काम नहीं कर रहा हूं. इसकी कुछ इंटरनल वजह हो सकती है. वे ऐसा क्यों करते हैं, ये उनका डिसीजन है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.
एक करीबी सूत्र किंग खान के मीडिया के सामने फेड हाइड करने का खुलासा करते हुए बताया- 2021 में बादशाह के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से वे मीडिया के व्यवहार से गुस्सा हैं.
एक्टर से बात करने के बाद मुझे बेटे आर्यन के प्रति प्यार का एहसास हुआ. अगर कोई भी आपके बच्चों के बारे में कुछ गलत या बुरी बातें बोलेगा तो दुख तो होता ही है.
बता दें कि आर्यन खान साल 2021 में ड्रग केस में गिरफ़्तार किया गया था. आर्यन खान ने उस समय 22 दिन पुलिस हिरासत में थे.