साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. बॉलीवुड की फिल्म ‘एनिमल’ और साउथ की फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ 'सिकंदर' और विक्की कौशल के साथ 'छावा' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में जिम में एक्सरसाइज करते वक्त रश्मिका के पैर में चोट लग गई थी, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. अब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो व्हीलचेयर पर बैठकर मास्क से अपने चेहरे को छुपाती नजर आईं. एक्ट्रेस को लंगड़ाते देख फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
जी हां, पैर में चोट लगने के बाद आराम फरमाने के बजाय एक्ट्रेस अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करती दिख रही हैं और काम से छुट्टी नहीं ले रही हैं. बुधवार को उन्हें हैदराबाद से मुंबई जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां एक्ट्रेस मास्क लगाए व्हीलचेयर पर बैठी और कार से उतरने के बाद लंगड़ाती हुए चलती दिखीं. यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ के सेट पर जब बीमार हुई थीं रश्मिका मंदाना, सलमान खान ने ऐसे रखा था उनका ख्याल, एक्ट्रेस बोलीं- ‘ये सपने के सच होने जैसा है…’ (When Rashmika Mandanna Fell Ill on The Set of Sikandar, Salman Khan Took Care of Her Like This, Actress Said – ‘This is Like a Dream Come True…’)
बता दें कि रश्मिका और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' रिलीज के लिए तैयार है. पैर में चोट होने के बावजूद इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस हैदराबाद से मुंबई पहुंची हैं. एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लंगड़ाते देख फैन्स को उनकी चिंता सताने लगी है और फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
रश्मिका के वायरल वीडियो को देख फैन्स कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और उनकी तबीयत को लेकर चिंता जाहिर करने लगे. एक यूजर ने लिखा है- 'जल्दी ठीक हो जाओ श्रीवल्ली', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'हम तुम्हें इस कंडीशन में नहीं देख सकते हैं, जल्दी ठीक हो जाओ.' वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रश्मिका ओवरएक्टिंग कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'ओवरएक्टिंग की रानी', जबकि दूसरे ने लिखा है- 'इतना फेस हाइड करने की क्या जरूरत है.'
वायरल हो रहे वीडियो में रश्मिका सिर पर कैप और फेस पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं, साथ ही उनके पैर में प्लास्टर बंधा दिखाई दे रहा है. वो कार से उतरने के बाद लंगड़ाते हुए व्हील चेयर तक जाती हैं, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर एयरपोर्ट के अंदर ले जाया जाता है. यह भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी, गहनों से लदी, माथे पर कुमकुम, मांग में सिंदूर और आंखों से अंगारे बरसाती दिखीं बर्थडे गर्ल श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना, पुष्पा 2 से रिवील हुआ एक्ट्रेस का धांसू फर्स्ट लुक… (Happy Birthday Srivalli: Makers Of Pushpa 2 Share The First Look Of Rashmika Mandanna)
गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें तो पैर में चोट लगने के बावजूद वो इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद से मुंबई आई हैं.