Close

‘ये सब घर में नहीं कर सकते…?’ मुंबई एयरपोर्ट पर शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की इस हरकत को देख भड़के लोग, जमकर लगाई क्लास (‘Can’t Do All This at Home…?’ People Got Angry After Seeing This Action of Shefali Jariwala and Parag Tyagi at Mumbai Airport)

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) के साथ उनका रोमांटिक अंदाज अक्सर फैन्स का ध्यान खींच ही लेता है. यहां तक कि अगर वो किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आ जाती हैं तो पपाराजी उन्हें कैमरे में कैद करने का मौका अपने हाथ से बिल्कुल भी नहीं जाने देते. अब एक बार फिर से शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर कपल की हरकत को देख लोग भड़क उठे और जमकर उनकी क्लास लगाने लगे.

भले ही शेफाली जरीवाला पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो खबरों में अक्सर बनी रहती हैं. दरअसल, हाल ही में शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां दोनों पब्लिकली लिपलॉक करने लगे और उनके इस मूमेंट को पपाराजी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद भी सूनी है शेफाली जरीवाला की कोख, बोलीं- काफी कोशिश की, लेकिन नहीं बन पाई मां  (Shefali Jariwala Could Not Become a Mother Even After Ten Years of Marriage, Said – Tried a Lot, But Could Not Conceive)

इस दौरान पराग सफेद रंग की शर्ट और कैजुअल ट्राउजर में नजर आए, जबकि शेफाली ने भी मैचिंग का लोवर, टी-शर्ट पहना था. उनके हाथ में हरे रंग की जैकेट भी थी. शेफाली और पराग ने मिलते ही एक-दूसरे को किस कर लिया, फिर वहां मौजूद पपाराजी को बाय बोलकर वहां से निकल गए.

कपल के इस वीडियो को देखकर खुश होने के बजाय लोग भड़क उठे और जमकर उनकी क्लास लगाने लगे. एक यूजर ने लिखा है- 'ये सब घर में नहीं कर सकते.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'ये लोग भारत की संस्कृति को मलीन कर रहे हैं.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'घर पर टाइम नहीं मिलता होगा इनको', जबकि चौथे यूजर ने लिखा है- 'पता नहीं क्या मजबूरी रही होगी.'

शेफाली और पराग की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों को एक-दूसरे के करीब आने में समय लगा. धीरे-धीरे शेफाली को पराग से प्यार होने लगा, फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे. लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने साल 2014 में कोर्ट मैरिज कर ली, जिसमें सिर्फ एक कुत्ता मौजूद था. यह भी पढ़ें: पूल में पराग त्यागी संग अपनी फोटो शेयर करने पर शेफाली जरीवाला ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली- ‘पूल में अपने हसबैंड के साथ चिल करने में क्या प्रॉब्लम है?’ (‘What’s Wrong With Chilling In The Pool With Your Husband?,’ Says Shefali Jariwala On Being Trolled For Her Picture With Parag Tyagi In The Pool)

एक्ट्रेस की उम्र 42 साल है, जबकि उनके पति की उम्र 49 साल है. शादी के कई साल बाद तक शेफाली मां नहीं बन पाईं और पिछले कुछ सालों से दोनों बच्चा गोद लेने की सोच रहे हैं. गौरतलब है कि शेफाली ने पराग त्यागी से पहले साल 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था.

Share this article