एक तरफ जहां कपूर खानदान के दामाद और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कपूर खानदान से एक और बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने हाल ही में गोवा में अपने करीबी दोस्तों और फैमिली वालों की मौजूदगी अलेखा संग क्रिश्चियन वेडिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी 12 जनवरी 2025 को गोवा में हुई थी, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने हाल ही में फैन्स के साथ शेयर की हैं.
आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के साथ हुई ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इस वेडिंग एल्बम में आदर और अलेखा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. कभी वो एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं तो कभी वो एक-दूसरे को लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: आदर जैन ने शेयर की अलेखा आडवाणी के साथ अपनी रोका सेरेमनी की फर्स्ट फोटोज, फिल्मी स्टाइल में किया होने वाली दुल्हन को प्रपोज (Aadar Jain Shares First Pictures From His Roka Ceremony With Alekha Advani)
करीना और करिश्मा के कजिन आदर जैन और अलेखा आडवाणी की वेडिंग एल्बम की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की यह शादी किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं है. दुल्हन बनीं अलेखा ने अपने इस खास ओकेजन के लिए ऑफ शोल्डर वेडिंग गाउन कैरी किया था, जबकि आदर ने शादी के लिए व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू पैंट सूट पहना था.
दूल्हे के रूप में जहां आदर काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे थे तो वहीं अलेखा दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन बनीं अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया था. एक तस्वीर में अलेखा अपने माता-पिता के साथ दुल्हे की तरफ जाती दिख रही हैं. वहीं एक तस्वीर में आदर अपनी दुल्हनिया का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में जहां दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को लिपलॉक करते दिख रहे हैं तो वहीं एक तस्वीर में आदर अपनी दुल्हनियां के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दुल्हन अपने दूल्हे के पास पहुंचकर खिलखिलाती हुई दिखाई देती हैं तो वहीं शादी के दौरान दोनों एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वेडिंग फंक्शन के दौरान दूल्हेराजा को अपने दोस्तों के साथ मस्ती और डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं एक तस्वीर में कपल को एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. उधर शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल एक-दूजे का हाथ थामे समंदर किनारे कैमरे के लिए पोज करते हुए नजर आ रहा है. यह भी पढ़ें: आदर जैन और अलेखा आडवाणी का हुआ रोका, एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिता ने कसा तंज, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘कर्मा इज ए…’ (Adar Jain and Alekha Advani Roka Ceremony, Ex-Girlfriend Tara Sutaria Took a Dig, Shared a Post and Wrote – ‘Karma Is A…’)
बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने इसी साल सितंबर महीने में ड्रीमी अंदाज में सगाई की थी. आदर ने समंदर किनारे रोमांटिक अंदाज में अलेखा को प्रपोज करते हुए उनसे सगाई की थी. इसके बाद नवंबर महीने में दोनों की रोका सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं और अब क्रिश्चियन वेडिंग के जरिए कपल ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुका है. गौरतलब है कि अलेखा से पहले आदर जैन, तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे, लेकिन साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.