आज यानी 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी (Birth Annivarsary). इस मौके पर एक्टर की फैमिली, फ्रेंड्स और उनके चाहने वालों ने उन्हें हार्ट फेल्ट श्रद्धांजलि (Heartfelt Tributes) है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Producer Ekta Kapoor) ने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने इंस्टाग्राम पर भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर की बहन ने एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए अपने भाई को याद किया है.
इस हार्ट फेल्ट मैसेज में श्वेता ने लिखा है- स्टार सपने देखने वाले लीजेंड को जन्मदिन मुबारक हो भाई. आपकी रोशनी आपके लाखों चाहने वाले लोगों के दिलों में चमकती है.
आप सिर्फ एक एक्टर ही नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्यार से भारी आत्मा थे. जिसने अपने सपनों को इतनी निडरता से पूरा किया. आपने हम सब को सीमाओं से परे जाना, सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया.
आपकी हर मुस्कान…आपके सपने और छोड़ी गई बातें हमें याद दिलाते हैं कि आप हमेशा हमारे साथ है. आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो हमें प्रेरित करती रहती है.
श्वेता सिंह ने आगे लिखा, भाई आपसे प्यार शब्दों में बयां करने से अधिक है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. आज हम आपकी प्रतिभा, जुनून, आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं.
आइए बड़े सपने देखना, पूरी तरह से जीना और प्यार बांटना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें सभी को हैप्पी सुशांत डे.
पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह को मेन रोल देने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शो की झलकियां दिखते हुए सुशांत के8 जर्नी को याद किया है.
एकता ने भी भावुक कर देने वाले नोट में लिखा है - पुरानी यादें और भावनाएं लहरों की तरह आती हैं, और शायद आज का दिन ऐसा ही एक दिन है... जन्मदिन मुबारक हो. आप जहां भी हों, चमकें, मुस्कुराएं, याद रखें कि आपसे प्यार करेंगे.