Close

हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए नजर आए अक्षय कुमार, एक्टर को भगवान शिव के अवतार में देख लोग बोले- ‘हर-हर महादेव’ (Akshay Kumar Was Seen With Trident and Damru in His Hand, Seeing Actor in The Incarnation of Lord Shiva, People Said – ‘Har Har Mahadev’)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बीते काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, लेकिन अपनी असफलता से निराश होने के बजाय को वो अपनी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं और लगातार काम कर रहे हैं. इन दिनों खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस बीच अक्षय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथ में डमरू और त्रिशूल लिए भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्हें भगवान शिव के अवतार में देख फैन्स भी हर-हर महादेव कह रहे हैं.

दरअसल, अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के बीच अक्षय ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें वो भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं. उनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम कन्नप्पा है. यहां इससे भी दिलचस्प बात है कि इस फिल्म के जरिए वो टॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति, परेश रावल संग जयपुर में लिया पतंगबाजी का मजा, फैंस को दी संक्रांति की बधाई, लिखा- पतंग की तरह आप भी ऊंची उड़ान भरें (Akshay Kumar Celebrates Makar Sankranti By flying Kite, Enjoys Kite Festival With Paresh Rawal In Jaipur, Extends His Wishes To Fans)

सोशल मीडिया पर इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करके एक्टर ने फैन्स को इसकी जानकारी दी है. अक्षय ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो अपने हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए हुए नजर आ रहे हैं. उनके माथे पर भस्म लगी है और गले में रुद्राक्ष की माला है. अक्षय को भगवान शिव के अवतार में देख फैन्स काफी खुश हो गए हैं.

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है- 'कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें. ओम नम: शिवाय.' इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह फिल्म इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से एक्टर साउथ की फिल्मों में अपने सफर की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है. पोस्टर में भगवान शिव के अवतार में अक्षय को देख फैन्स उनके लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने शेयर किया फनी डांस वीडियो, बर्थडे विश करते हुए एक्टर ने लुटाया वाइफ पर ढेर सारा प्यार (Akshay Kumar Shared A Funny Dance Video on wife Twinkle Khanna Birthday)

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्हें फिल्म 'ओएमजी 2' में भगवान शिव के अवतार में देखा जा चुका है. फिल्म 'ओएमजी 2' में भी फैन्स ने अक्षय के भगवान शिव वाले अवतार को काफी पसंद किया था. वहीं 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर नजर आने वाली है.

Share this article