Close

श्रद्धा मिश्रा बनीं विनर, जीती ‘सा रे गा मा पा’ की ट्रॉफी, इनाम में मिले 10 लाख रुपए कैश (Shradha Mishra Lifts The Winner’s Trophy Of ‘Sa Re Ga Ma Pa’ And Rs 10 Lakh Cash Prize)

सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' (Singing Reality Show Sa Re Ga Ma Pa) को अपना विनर मिल गया है. जी हां, श्रद्धा मिश्रा (Shradha Mishra) ने सिंगिंग शो सा रे गा मा पा 2024' जीतकर ट्रॉफी (Trophy) अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ-साथ श्रद्धा मिश्रा को ईनाम के तौर पर 10 लाख रुपए कैश (10 Lakh Rupees Cash) भी में हैं.

इस सिंगिंग कंपीटीशन में श्रद्धा मिश्रा ने सुभाश्री देबनाथ और उज्ज्वल मोतीराम को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आगरा को रहने वाली 24 वर्षीय श्रद्धा मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत लिया. श्रद्धा को ट्राफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला.

आगरा की रहने वाली श्रद्धा मिश्रा सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2024' का फिनाले जीत कर शो की विनर बन गई है. सुभाश्री देबनाथ पहले रनर अप और उज्जवल मोतीराम दूसरे रनरअप रहे रियलिटी शो सा रे गा मा पा का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी 2025, रविवार को था.

सिंगिंग शो जीतने के बाद दिए जूम को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि वह इनाम में जीते हुए 10 लाख रुपए से क्या करेगी. श्रद्धा बोली- अभी तो मैंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है. लेकिन मेरा सपना है कि मेरा एक छोटा सा स्टूडियो हो, जहां पर मैं अपने गाने कंपोज कर सकूं और प्रैक्टिस कर सकूं. इन रुपयों से मैं वह करूंगी. इसके अलावा जैसा कि मैंने शो में कहा था कि मुझे मेरे पापा के पैर का ऑपरेशन करवाना है. वो कराऊंगी.

जीतने के बाद कैसा लग रहा है, इस सवाल के जवाब पर श्रद्धा कहती है कि यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. इस शो में मेरी जर्नी काफी चैलेंजिंग रही है. बहुत कुछ सीखने को मिला है.

नए जोश के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं. इस जर्नी में साथ देने वालों, इस जर्नी को खूबसूरत बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया.

Share this article