Close

फिल्म समीक्षाः आज़ाद-देवगन का प्रेम इंसान के साथ बेज़ुबान का अभिभूत कर देनेवाला लगाव… (Movie Review: Azaad)

रेटिंग: ****

आज़ाद नाम से धर्मेंद्र-हेमा मालिनी अभिनीत ज़बर्दस्त हिट एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'आज़ाद' की बरबस याद आ जाती है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म 'आज़ाद' की, जहां एक घोड़े आज़ाद से इंसान का और व्यक्ति विशेष का ग़ज़ब का तालमेल दिखाया गया है.
इस फिल्म द्वारा अजय के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. साथ ही टीवी के स्टार मोहित मलिक ने भी अपना प्रभावशाली फिल्म डब्यू किया है.


राजा-महाराजा, अंग्रेज़ और जमींदारी की दुनिया में ले जाती है आज़ाद. सभी नवोदित कलाकार अमन, राशा और मोहित ने बेहतरीन काम किया है. डायना पेंटी और पीयूष मिश्रा ने भी अपने क़िरदार के साथ न्याय किया है.
यूं तो जानवरों से मनुष्य के प्रेम को लेकर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन निर्देशक अभिषेक कपूर ने आज़ाद में घोड़े से प्रेम को लेकर अलग ही समां बांधा है.


फिल्म के गाने उई अम्मा.,. तो पहले से ही ख़ूब पसंद किया जा रहा है. गीत-संगीत सुमधुर हैं. अमन व राशा की केमिस्ट्री दिलचस्प है. दोनों ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है.
विक्रम सिंह, अजय देवगन किस तरह किसान से बागी डाकू बन जाता है, वह देखना दिलचस्प है. विक्रम और केसर, डायना पेंटी के प्रेम में खलनायक की बख़ूबी भूमिका निभाते‌ हैं तेज बहादुर, मोहित मलिक. उनके पिता जमींदार राजबहादुर, पीयूष मिश्रा उनसे दो कदम आगे बेटी जानकी, राशा थडानी को अंग्रेज़ों से मेलजोल बढ़ाने, अंग्रेज़ी ठीक करने की शिक्षा देते रहते हैं, साथ ही अंग्रेज़ों की ग़ुलामी भी ख़ूब करते हैं.

यह भी पढ़ें: पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार शादी अटेंड करने पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कपल के ट्रेडिशनल लुक ने जीता दिल (Deepika Padukone and Ranveer Singh Came to Attend Wedding For The First Time After Becoming Parents, Couple’s Traditional Look Won Hearts)

विक्रम के घोड़े आज़ाद के साथ गोविंद का प्यार और रूठना-मनाना बहुत ही मज़ेदार तरीक़े से फिल्माया गया है. गोविंद के रूप में अमन देवगन अपनी सादगी और सहज अभिनय से सारी वाहवाही लूट ले जाते हैं.


निर्देशक अभिषेक कपूर ने फिल्म की कहानी सुरेश नायर और रितेश शाह के साथ मिलकर लिखी है. सुरेश-रितेश ने पटकथा पर भी अच्छा काम किया है. रितेश के साथ चंदन अरोड़ा और आयुष गुप्ता के संवाद प्रभावित करते हैं. चंदन ने एडिटिंग की ज़िम्मेदारी भी अच्छी तरह से निभाई है.

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः इमरजेंसी- निर्देशन के साथ इंदिरा के रूप में कंगना रनौत की बेमिसाल अदाकारी… (Movie Review: Emergency)

बॉस्को लेस्ली मार्टिस की कोरियोग्राफी शानदार है. अमित त्रिवेदी के संगीतबद्ध स्वानंद किरकिरे के लिखे गीत आजाद है तू… अरिजीत सिंह की मधुर आवाज़ में अच्छे बन पड़े हैं.
एनिमल लवर्स को यह फिल्म यक़ीनन पसंद आएगी.
- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article