Close

बदन पर कॉटन की साड़ी, माथे पर बिंदी लगाकर मार्केट में सब्जी लेने पहुंची हिना खान, एक्ट्रेस की तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Reached Market to Buy Vegetables Wearing a Cotton Saree on Her Body And Bindi on Her Forehead, Actress Pictures Goes Viral)

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जंग लड़ रहीं हिना खान (Hina Khan) की यह मुश्किल जर्नी उन लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है, जो उनकी तरह ही किसी गंभीर मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं. इसके अलावा जिस तरह से हिना कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का मजबूती से सामना कर रही हैं, इससे आम लोग भी प्रेरित हो रहे हैं. अपनी बीमारी के अलावा हिना खान इन दिनों अपनी सीरीज 'गृह लक्ष्मी' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज से एक्ट्रेस की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से न सिर्फ वायरल हो रही हैं, बल्कि लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रही हैं.

हिना खान ईमानदारी से न सिर्फ अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ भी अपनी लाइफ से जुड़े छोटे-बड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' से अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: ‘इसका कोई धर्म नहीं है…’ कैंसर से जारी जंग के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं हिना खान, माथे पर टीका देख भड़के लोग (‘It Has No Religion…’ Hina Khan Reached Siddhivinayak Temple Amid Ongoing Battle With Cancer, People Got Angry After Seeing Mark on Her Forehead)

इन तस्वीरों में हिना खान का खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस एक सिंपल हाउस वुमन के लुक में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वो कॉटन की सिंपल साड़ी पहने हुए और अपने माथे पर बिंदी लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में हिना मार्केट में लौकी खरीदती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं एक तस्वीर में वो सड़क पर चलती हुई नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है- 'क्या आपने गृह लक्ष्मी देख ली?' हिना को सिंपल लुक में देखकर फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'इस सीरीज में आपका परफॉर्मेंस पसंद आया, आप कितनी शानदार अभिनेत्री हैं हिना.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'वाह हिना… तुमने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया, तुम्हारा लुक बहुत पसंद आया.' उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- 'आप बहुत खूबसूरत हैं, हमेशा शानदार दिखती हैं हिना.'

वायरल हो रही तस्वीरों में हिना के माथे पर बिंदी, बालों में चोटी और बदन पर कॉटन की प्रिंटेड साड़ी नजर आ रही है. हिना इस लुक में भी काफी सुंदर और आकर्षक लग रही हैं, इसलिए फैन्स भी उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. बता दें कि हिना खान के साथ इस सीरीज में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे भी अहम किरदार में हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिना खान सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां से उनका वीडियो वायरल हुआ था. दर्शन के दौरान उनके साथ चंकी पांडे भी नजर आए थे. दरअसल, 'गृह लक्ष्मी' के स्ट्रीम होने से पहले भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए हिना खान सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं, लेकिन उनका मंदिर जाना कई लोगों को रास नहीं आया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया. यह भी पढ़ें: जब हिना खान को पता चली ब्रेस्ट कैंसर की बात, उस रात घर पर मंगवाया था मीठा, बोलीं- ‘इसी ने पॉजिटिव तरीके से बदली मेरी सोच’ (When Hina Khan Came to Know About Breast Cancer, She Ordered Sweets At Home That Night, Said – ‘This Changed My Thinking in a Positive Way’)

गौरतलब है कि हिना खान बीते कई महीनों से स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. दरअसल, पिछले साल ही जून महीने में हिना खान को पता चला था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है और वो अब तक 8 कीमोथेरेपी सेशन्स ले चुकी हैं. इलाज की मदद से एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं और कैंसर से जारी जंग के बावजूद वो लगातार अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं.

Share this article