कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की लॉन्ग अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. समीक्षकों ने भी फिल्म की तारीफ की है और कंगना की एक्टिंग को बेहतरीन बताया है. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें सद्गुरु (Sadhguru) भी पहुंचे और फिल्म की तारीफ भी की. कंगना और सदगुरु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 17 जनवरी को रखी गई थी, जहां स्पिरिचुअल गुरु सद्गुरु (Sadhguru Attends Emergency Screening) भी पहुंचे. वहां कंगना रनौत और अनुपम खेर ने सद्गुरु का वॉर्म वेलकम किया. कंगना ने उन्हें फूल भेंट किया और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद (Kangana Ranaut takes Sadhguru's blessings) भी लिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके अलावा कंगना ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सदगुरू के साथ हुई इस भेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में नोट लिखते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने लिखा, "सद्गुरु जी ने इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के ओकेजन को ग्रेस किया और फिल्म को एक्सीलेंट बताया."
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सदगुरु जी ने मीडिया से बातचीत भी की और कहा, "भारत में इमरजेंसी लगे 50 साल हो गए हैं, ऐसे में हिस्ट्री के बारे में जानने के लिए ऐसी फिल्में देखना जरूरी है. युवाओं के लिए यह फिल्म देखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें किसी चीज को जज करने से बचना चाहिए. यहां बैठकर किसी को भी जज करना बहुत आसान है, लेकिन किसी बड़े किरदार को निभाना किसी भी एक्टर के लिए बहुत मुश्किल होता है."
बता दें कि कंगना रनौत सद्गुरु की बड़ी भक्त हैं. उन्हें जब भी मन करता है वो सद्गुरु जी के ईशा केंद्र पहुंच जाती हैं. वो कई बार कह भी चुकी हैं कि सद्गुरु जी की शरण में पहुंचकर इनको बहुत शांति मिलती है.