Close

‘धरती पुत्र नंदिनी’ एक्टर अमन जायसवाल की 23 की उम्र में सड़क हादसे में मौत, बाइक से ऑडिशन के लिए जा रहे थे एक्टर, ट्रक ने मारी टक्कर (‘Dhartiputra Nandini’ Actor Aman Jaiswal Dies As Truck Rams His Bike In Mumbai, Actor Was Just 23 Years Old)

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग न्यूज आ रही है. 'धरतीपुत्र नंदिनी' (Dhartiputra Nandini) सीरियल से फेम पाने एक्टर अमन जायसवाल का एक रोड एक्सीडेंट में निधन (Actor Aman Jaiswal Dies in road accident) हो गया है. वो मात्र 23 साल के थे और इतनी छोटी सी उम्र में उनकी मौत की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. 'धरती पुत्र नंदिनी' के राइटर धीरज मिश्रा ने  इस दुर्घटना की पुष्टि की है. 

धीरज मिश्रा ने बताया कि अमन बाइक पर जा रहे थे और ट्रक के टक्कर मारने से उनकी मौत हो गई. अमन कोई ऑडिशन देने जा रहे थे और जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. शो के राइटर ने अमन के लिए सोशल मीडिया पर एक श्रद्धांजलि (RIP Aman Jaiswal) पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में, ईश्वर कभी कितना क्रूर हो सकता है, आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करवा दिया. अलविदा."

अमन को बाइक राइडिंग का बहुत शौक था. उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें बाइक चलाना इतना पसंद था कि वो मुंबई में भी ट्रैवल करने के लिए बाइक का भी इस्तेमाल करते थे. अमन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बाइक राइड करते हुए तमाम वीडियो डाले हैं.  

अमन उत्तर प्रदेश के बालिया के रहने वाले थे.  अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की. फिर टेलीविजन की ओर रुख किया और अपने काम से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाई.  'धरतीपुत्र नंदिनी' में अमन लीड रोल निभा रहे थे, जो उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में यशवंत राव फांसे का किरदार निभाया था. अमन ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन वाले शो 'उड़ारियां' में भी काम किया था.  

अमन जायसवाल के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. नंदिनी की पूरी टीम तो सदमे में है. अमन के फैंस भी इस न्यूज पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Share this article