बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हुए हमले की खबर को सुनकर हर कोई दंग रह गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा में स्थित एक्टर के घर में घुसकर एक चोर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया था, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय एक्टर की रीढ़ के हड्डी में चाकू का हिस्सा घुस गया था, जिसके लिए उनकी सर्जरी करनी पड़ी. सैफ पर हुए हमले की खबर के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक सैफ अली खान पर हमले से पहने निशाने पर शाहरुख खान थे. बताया जा रहा है कि किंग खान के घर मन्नत की रेकी भी की गई थी, लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से साजिश नाकाम हो गई.
बांद्रा के पॉश इलाके में सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के तमाम सेलेब्स ने चिंता जाहिर की है. सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के घर पर भी रेकी की गई थी. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आया करीना कपूर का वीडियो, बदहवास हालत में स्टाफ से पूछताछ करती दिखीं एक्ट्रेस (Kareena Kapoor’s Video Surfaced After Attack on Saif Ali Khan, Actress Was Seen Interrogating The Staff)
खबरों की मानें तो सैफ अली खान पर हमले से 3 दिन पहले यानी 14 जनवरी के दिन शाहरुख खान के घर मन्नत में एक अज्ञात शख्स ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. कहा जा रहा है कि शख्स दीवार पर भी चढ़ गया था, लेकिन बंगले के चारों ओर लगाए गए जाल और कड़े सुरक्षा इंतजाम के चलते घर के अंदर घुसने की उसकी साजिश नाकाम हो गई, लेकिन किंग खान के घर में घुसने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और शख्स के इरादे का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शाहरुख खान के घर की एक अज्ञात शख्स द्वारा रेकी करने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शख्स सुपरस्टार को सिर्फ देखने के लिए अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था या सुपरस्टार को टारगेट करने की उसने कोई खतरनाक प्लानिंग थी.
वहीं पुलिस इस बात का अंदेशा भी जता रही है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला और शाहरुख खान के घर में घुसने वाला शख्स एक ही हो सकता है. दोनों के बीच कनेक्शन होने के एंगल से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि मन्नत में घुसने में नाकाम होने के बाद हमलावर ने सैफ अली खान के घर को अपना निशाना बनाया.
सैफ अली खान की बिल्डिंग में कड़ी सुरक्षा न होने की वजह से अज्ञात हमलावर घर में घुसने में कामयाब हो गया. खुली खिड़की से हमलावर सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा, जहां एक नौकरानी ने उसे छिपते हुए देख लिया. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिससे बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें: Shocking! सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में हैं एडमिट, रात 2.30 बजे घर में घुसकर किया गया हमला (Saif Ali Khan attacked with knife, Stabbed Multiple Times During Robbery Attempt At Mumbai Home, Admitted To Hospital)
रिपोर्ट्स की मानें तो घर में घुसने के बाद नौकरानी और संदिग्ध के बीच बहस हुई, कहा जा रहा है संदिग्ध ने 1 करोड़ की मांग की. जब नौकरानी ने शोर मचाना शुरु किया तो सैफ अली खान दौड़कर कमरे में पहुंचे और हमलावर से उनकी हाथापाई हो गई. हमलावर ने सैफ पर 6 बार धारदार हथियार से वार किया और उनकी रीढ़ की हड्डी के पास भी चाकू घोंप दिया. गंभीर हालत में जब सैफ अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उनकी पीठ से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला. फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं.