Close

‘उठो पापा… गेट सेट गो पापा…’ राहा ने आवाज लगाई तो पीछे दौड़ पड़े पापा रणबीर, प्लेग्राउंड पर रखा लाडली का खूब ख्याल, पापा-बेटी की बॉन्डिंग पर इंटरनेट हुआ फिदा (Get Up Papa… Get Set Ho… Raha And Papa Ranbir Kapoor Enjoy Playtime, Set Perfect Father-Daughter Goals, Video Goes Viral)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली राहा कपूर (Raha Kapoor) फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. राहा जब भी पब्लिकली स्पॉट होती हैं, अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लेती हैं. और अब राहा का पापा रणबीर संग एक बेहद वीडियो वायरल (Ranbir Kapoor-Raha Kapoor's viral video) हो रहा है जो फिलहाल सोशल मीडिया का क्यूटेस्ट फीड बना हुआ है. वीडियो में पापा बेटी की क्यूट बॉन्डिंग लोगों का दिल जीत रही है. 

ये वीडियो कई फैन पेज और पैपराजी ने शेयर किया है, जिसमें राहा प्लेग्राउंड में दौड़ती भागती, क्यूटनेस बिखेरती नजर आ रही हैं. राहा प्ले एरिया में पापा के साथ खेलती (Ranbir Kapoor-Raha Kapoor's play time) नजर आ रही हैं. छोटे से इस वीडियो क्लिप में ही राहा ने अपनी क्यूटनेस (Cutest moment of Raha Kapoor) से इतने सारे प्यारे पल जुटा लिए हैं जिसे देखकर नेटीजन्स wow किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो में मॉम आलिया पिकल बॉल (Alia playing pickle ball) की प्रैक्टिस करती दिख रही हैं जबकि रणबीर हर पल अपनी लाडली का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं. राहा फुल ऑन मस्ती के मूड में दिख रही हैं. राहा घास पर नंगे पांव दौड़ती दिखीं. दौड़ते दौड़ते वो गिर जाती हैं तो रणबीर फौरन उसे गोद में उठाकर उसके घुटने सहलाने लगते हैं. राहा भी पापा से लिपटकर उन्हें लाद करती हैं.

रणबीर और राहा इस वीडियो में बात करते, हंसते, खेलते, एक दूसरे को लाड़ करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक जगह रणबीर बैठ जाते हैं तो राहा उन्हें चीयर करने लगती हैं. वो जैसे ही कहती हैं Get up Papa... Get set go papa, रणबीर उनके पीछे दौड़ने लगते हैं.

बेटी संग रणबीर को बच्चों की तरह खेलते देख फैंस खुश हो गए हैं और उन्हें बेस्ट फादर का टैग दे रहे हैं. और जब रणबीर राहा को हंसाने के लिए उनका फ्लोरल हेयर बैंड अपने कैप पर लगा लेते हैं तो ये मोमेंट देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. राहा और रणबीर का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article