Close

‘मुझे लगता है कि मैं गे हूं…’ शाहरुख खान का नाम क्यों कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा? जब इस सवाल का एक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब (‘I Think I am Gay…’ Why Was Shahrukh Khan’s Name Never Associated With Any Actress? When Actor Gave Shocking Answer to This Question)

बॉलीवुड में रोमांस किंग के तौर पर फैन्स के बीच अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का अब तक का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक के फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. उन्होंने पर्दे पर इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन इतने सालों के करियर में उनका नाम किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा और न ही उनके लिंकअप की अफवाहें सुनने को मिलीं. इसे लेकर सालों पहले जब एक इंटरव्यू में किंग खान से सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से जब पूछा गया कि इतने सालों के करियर में आखिर क्यों उनका नाम किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा तो इसका जवाब देते हुए किंग खान ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं गे हूं, हर कोई मुझसे पूछता है कि मेरा नाम हिंदी फिल्म की एक्ट्रेसेस के साथ क्यों नहीं जुड़ा. मुझे नहीं पता, वो सभी फ्रेंड्स हैं और मैं हमेशा यही जवाब देता हूं.' यह भी पढ़ें: ‘पापा हम किस धर्म के हैं…’ जब शाहरुख खान से बेटी सुहाना खान ने किया सवाल, एक्टर ने दिया था यह जवाब (‘Papa, Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan, Actor Gave This Answer)

किंग खान ने आगे कहा था कि वो फिल्मों में एक्ट्रेसेस के साथ काम करते हैं, वो अपनी पत्नी के साथ बेहद खुश हैं और वो इन सभी एक्ट्रेसेस के साथ सिर्फ काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इन सभी से बहुत जुड़ा हुआ हूं, मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनके साथ फिल्मों के दौरान या बिना काम के भी बहुत समय बिताता हूं. वे मेरे घर आते हैं, मैं उनके घर जाता हूं, हम लोग फोन पर बात करते हैं, पर्सनली और प्रोफेशनली भी हम एक-दूसरे की मदद करते हैं.

भले ही इतने सालों के फिल्मी करियर में शाहरुख खान का नाम किसी एक्ट्रेस से न जुड़ा हो, लेकिन साल 2011 में देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर अफवाहें फैली थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'डॉन' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और कई बार दोनों को पार्टीज, नाइट क्लब, इवेंट्स में स्पॉट किया जाने लगा.

कई मौकों पर एक साथ देखे जाने से प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के बीच अफेयर की अफवाहों को हवा मिली थी, लेकिन बाद में शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांटिक लिंकअप की अफवाहों को खारिज करते हुए क्लियर किया था कि प्रियंका के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है.

बता दें कि अपनी पत्नी गौरी के लिए कमिटेड रहते हुए किंग खान ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से सभी अफवाहों पर ब्रेक लग गया. इसके साथ ही प्रियंका और शाहरुख ने फिर कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. यह भी पढ़ें: तो इसलिए अपने पति शाहरुख खान की फिल्मों को फ्लॉप होते देखना चाहती थीं गौरी खान, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (So This is Why Gauri Khan Wanted to See Her Husband Shahrukh Khan’s Films Flop, You Will be Stunned to Know The Reason)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. यहां सबसे खास बात तो यह है कि किंग खान इस फिल्म में पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे, इसलिए फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Share this article