‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते कई महीने से स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. इलाज के साथ-साथ वो अपने वर्क कमिटमेंट्स भी पूरे कर रही हैं और मौका मिलते ही कई खूबसूरत डेस्टिनेशन पर वेकेशन के लिए भी निकल जाती हैं. इस बीच हिना खान गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, लेकिन उनके माथे पर टीका देखकर कुछ लोग भड़क गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.
दरअसल, पिछले साल जून महीने में हिना खान को पता चला था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है और वो अब तक 8 कीमोथेरेपी सेशन्स ले चुकी हैं. इलाज की मदद से एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं और कैंसर से जारी जंग के बावजूद वो लगातार काम कर रही हैं. यह भी पढ़ें: जब हिना खान को पता चली ब्रेस्ट कैंसर की बात, उस रात घर पर मंगवाया था मीठा, बोलीं- ‘इसी ने पॉजिटिव तरीके से बदली मेरी सोच’ (When Hina Khan Came to Know About Breast Cancer, She Ordered Sweets At Home That Night, Said – ‘This Changed My Thinking in a Positive Way’)
बता दें कि हिना खान जल्द ही वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे भी नजर आने वाले हैं. इस सीरीज के स्ट्रीम होने से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए हिना खान सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. हालांकि हिना का मंदिर जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया, इसलिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.
हिना खान न सिर्फ मजबूती के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए हुए कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं, बल्कि वो लोगों को भी मोटिवेट कर रही हैं. 13 जनवरी की शाम को वो मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किए. मंदिर परिसर में हिना खान अपने फैन्स के साथ फोटो क्लिक कराती हुई भी नजर आईं.
हिना खान के साथ मंदिर में चंकी पांडे भी नजर आए, दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने माथे पर टीका लगाए दिख रही हैं. इस दौरान हिना खान डार्क ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं. वहीं जब फैन्स ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए आवाज लगाई तो एक्ट्रेस ने बकायदा उनके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. इस दौरान एक्ट्रेस गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाती हुई भी दिखाई दीं. यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच हिना खान करने जा रही हैं टेलीविजन पर वापसी, इस टीवी शो में आएंगी नज़र (Amid her battle with breast cancer, Hina Khan makes a comeback on television, will be seen in this TV show)
गौरतलब है कि एक्ट्रेस का मंदिर जाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा है- 'अल्लाह के अजब के बाद भी गंदे काम', दूसरे यूजर ने लिखा है- 'उमराह करने के बाद भी कुछ सीख नहीं पाई.' तीसरे यूजर ने लिखा है- 'इसका कोई धर्म नहीं है.' वहीं एक ने लिखा है- 'ये दूसरी राखी सावंत होती जा रही है, कभी हिंदू कभी मुस्लिम.'