टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की खबरें बीते कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रही हैं. युजवेंद्र चहल के फैन्स धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. ट्रोल्स से परेशान होकर धनश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करारा जवाब देते हुए कहा कि उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी न समझा जाए. वहीं युजवेंद्र चहल के फैन्स धनश्री और टीवी की नागिन सुरभि चंदना के बीच कंफ्यूज हो गए हैं. लोग धनश्री समझकर सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) को न सिर्फ टारगेट कर रहे हैं, बल्कि उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.
टीवी की नागिन सुरभि चंदना छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और घर-घर में पॉपुलर भी हैं. वो लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सुरभि की पर्सनल लाइफ भी काफी शानदार चल रही है. यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री वर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कैरेक्टर पर उंगली उठाने वालों को लगाई फटकार, कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना (Dhanashree Verma Breaks Silence Amid Divorce Rumours With Yuzvendra Chahal, Slams Trolls: My Silence Is Not A Sign Of Weakness)
उन्होंने पिछले साल मार्च महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी, लेकिन अब सुरभि चंदना को लेकर लोगों में कंफ्यूजन हो गया है, लोग उन्हें धनश्री समझकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, लोग इसलिए कंफ्यूज हो रहे हैं, क्योंकि सुरभि चंदना और धनश्री वर्मा की शक्ल एक-दूसरे से काफी मिलती है.
बीते कई दिनों से युजवेंद्र और धनश्री अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं और लोग धनश्री वर्मा को ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच शक्ल काफी हद तक एक जैसी होने की वजह से सुरभि चंदना बिना किसी बात के लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
लोग सुरभि चंदना की हर तस्वीर पर सिर्फ युजवेंद्र चहल से जुड़े कमेंट्स ही कर रहे हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- 'युजी भाई को तलाक क्यों दे रही हो?' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'आप दोनों अलग क्यों हो रहे हैं', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'चहल भाई को धोखा दे दिया, उनके साथ सही नहीं किया.'
हालांकि कुछ फैन्स ने सुरभि का सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है- 'तुम लोग इन्हें क्यों सुना रहे हो, ये चहल की पत्नी नहीं है.' वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'अरे ये सुरभि है धनश्री नहीं', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'अरे धनश्री नहीं है, इसको क्यों ट्रोल कर रहे हो, ये तो स्वीटी है जेठालाल की दुकान पर काम करने वाली.' यह भी पढ़ें: जब इन पॉपुलर हसीनाओं को अपनी शादी टूटने के लिए ठहराया गया जिम्मेदार, कैरेक्टर पर कीचड़ उछालते हुए किया गया ट्रोल (When These Famous Beauties Were Held Responsible For Breakdown of Their Marriage, They Were Trolled by Throwing Mud at Their Characters)
बहरहाल, इस मामले में बेवजह निशाना बनाए जाने को लेकर फिलहाल सुरभि चंदना का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. टीवी की नागिन अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद पति करण के साथ एक्ट्रेस कई खूबसूरत लोकेशन की सैर भी कर चुकी हैं. सुरभि और करण ट्रैवल करने के शौकीन हैं, वो अक्सर अपनी ट्रिप की झलकियां फैंस के साथ भी शेयर करते हैं.