Close

‘शुक्र, सब्र, सिमरन…’ अनन्या पांडे मां और बहन के साथ पहुंची गोल्डन टेंपल, दरबार साहिब में मत्था टेककर लिया आशीर्वाद, शेयर की तस्वीरें (‘Sabr… Shukr…Simran..’ Ananya Pandey Visits Golden Temple With Mom And Sister, Seeks Blessings Of Darbar Sahib, Shares Pics)

नए साल की शुरुआत इस बार काफी बॉलीवुड स्टार्स ने मंदिरों में ईश्वर के आशीर्वाद के साथ किया. कई लोग नए साल के मौके पर गोल्डन टेंपल भी पहुंचे और दरबार साहिब में मत्था टेककर उनके आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की. और अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी गोल्डन टेंपल पहुंची हैं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 नए साल की शुरुआत के 10 दिन बाद अनन्या पांडे अमृतसर (Ananya Panday visits Golden Temple) पहुंचीं और गोल्डन टेंपल पहुंचकर दरबार साहिब का आशीर्वाद (Ananya Panday Seeks Blessings Of Darbar Sahib) लिया. इस मौके पर उनके साथ उनकी मां भावना पांडे (Bhavna Pandey) और बहन रायसा पांडे (Raisa Pandey) भी थीं. अनन्या ने गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो हाथ जोड़े और भक्ति में लीन दिखाई दीं.

अनन्या गोल्डन टेंपल सिंपल से सलवार सूट में पहुंची थीं. व्हाइट कलर के फ्लावर प्रिंट वाले सलवार कमीज में अनन्या एकदम नो मेकअप लुक में दिखीं. उनकी सिंपलिसिटी अब उनके फैंस का दिल जीत रही है. 

गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने के बाद अनन्या ने अमृतसर के लोकल फूड का लुत्फ भी उठाया. उन्होंने छोले कुलचे और कुल्हड़ रबड़ी खाते हुए भी फोटो शेयर की. ये तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "शुक्र, सब्र, सिमरन... वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह." इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़नेवाली इमोजी भी शेयर की.

अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म CTRL में नजर आई थीं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल' फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Share this article